देहरादून: उत्तराखंड के जोशीमठ में अभी भी हालात खराब हैं. आए दिन घरों में दरारें आ रही हैं. सरकार और प्रशासन लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि किसी को भी बिना घर के नहीं रहना पड़ेगा. हजारों लोग शिविर में ठहराए गए हैं और प्रशासन उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है. वैज्ञानिक लगातार जोशीमठ की उस जमीन पर रिसर्च कर रहे हैं, जहां भू धंसाव हो रहा है. इस सबके बीच अब तक कोई ठोस निष्कर्ष या यह कहें कि मुख्य वजह सामने नहीं आ पाई है और ना ही अब तक कोई ऐसा उपाय सामने आया है जिससे इन दरारों को रोका जाए. इस दौरान जिला प्रशासन जोशीमठ में कुछ ऐसे उपाय कर रहा है जो ना केवल सुर्खियों में बने हुए हैं, बल्कि लोगों को भी हैरान कर रहे हैं कि इन जुगाड़ से भला कैसे पहाड़ का धंसना रुकेगा.
जोशीमठ में लगातार हालात खराब: उत्तराखंड के जोशीमठ में अभी भी सैकड़ों घरों में लोग रह रहे हैं. अब तक 868 मकान ऐसे हैं जिनको असुरक्षित घोषित किया गया है. इनमें से लगभग 180 मकान वह हैं जो बेहद खतरनाक श्रेणी में रखे गए हैं. जोशीमठ में गांधीनगर और सुशील वार्ड दोनों ऐसे इलाके हैं, जहां पर आज भी दरारों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. इन सबके बीच प्रशासन ने बड़े-बड़े बोल्डर और दरारों को रोकने के लिए जो उपाय किए हैं, वह किसी का भी सर चकरा सकते हैं.
बड़े बोल्डर और छोटे छोटे लोहे के पाइपों का सहारा: जिस वक्त जोशीमठ में घरों में दरारें आने का सिलसिला शुरू हुआ था, उस वक्त खूब हल्ला हुआ. देश दुनिया की मीडिया ने जोशीमठ को और जोशीमठ के दर्द को खूब दिखाया. केंद्र और राज्य सरकार ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया और लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया. अब प्रशासन के लिए सबसे बड़ी टेंशन अगर कुछ बना हुआ है तो वह है मकानों के ऊपर खड़े बड़े बड़े पहाड़ और बोल्डर. इन बोल्डर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने लोहे के पाइप लगाए हुए हैं. जोशीमठ से आ रही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
पढ़ें-Joshimath Crisis: जोशीमठ में तबाही के संकेत! सिंहधार और नृसिंह मंदिर के बीच फूटी पानी की धार
सवाल यह खड़ा होता है कि इतने विशालकाय पर्वतों और पत्थरों को यह छोटे-छोटे लोहे के पाइप भला कैसे रोक सकते हैं. जोशीमठ के इन इलाकों में लगातार पहाड़ फट रहे हैं. सड़कों में दरारें आ रही हैं. स्थानीय निवासी लगातार मांग कर रहे हैं कि प्रशासन इन बड़े-बड़े पत्थरों को रोकने के लिए कोई और उपाय करे. क्योंकि अगर यह बोल्डर जरा भी नीचे सरके तो कई मकान जिनमें आज भी लोग रह रहे हैं वह पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे. लोग रातों को जाग कर अपने घर की रखवाली कर रहे हैं. जरा सा मौसम खराब होने के बाद लोगों की उम्मीदें टूटने लगती हैं. आखिरकार जोशीमठ में जिस तरह से पाइप का प्रयोग इतने बड़े-बड़े पहाड़ों पर बोल्डर को रोकने के लिए किया गया है, यह कितना सही है यह आप भी समझ सकते हैं.