मसूरी:जिलाधिकारी सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) के निर्देशों पर मसूरी देहरादून मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) पर अवैध निर्माण को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को तय समय पर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है, जिसके बाद प्रशासन खुद ही अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा. वहीं इससे पहले भी मसूरी में अवैध निर्माण पर पीला पंजा चल चुका है. वहीं प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का समय दिया है.
गौर हो कि अवैध निर्माण को चिन्हित (Illegal construction marked in Mussoorie) करने की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. साल 2020 में मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाकर कई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया था. लेकिन एक बार फिर सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाया जा रहा है. साथ ही अवैध निर्माण को चिन्हित किया जा रहा है. एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें-मसूरी में अवैध निर्माण सील, कुछ और भवनों पर लटकी एमडीडीए की कार्रवाई की तलवार