देहरादूनः उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के बाद डोइवाला में नदियों के किनारे बसी बस्तियों को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया गया है. डोइवाला की सौग, सुसवा व जाखन नदी के किनारे हजारों की तादाद में बस्तियां बसी हैं. जो बरसात के समय शासन-प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं लेकिन उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद इन बस्तियों को सतर्क और सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, किसी भी तरह की जान माल की हानि होने पर जिलाधिकारी की जवाबदेही तय की गई है.
उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा से जान माल और भारी तबाही देखने को मिली है और करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. इस तबाही से सबक लेते हुए डोइवाला की सौंग, सुसवा, जाखन नदी के किनारे बसी बस्तियों को शासन प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
डोइवाला में इन नदियों के किनारे हजारों लोग झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हैं और बरसात के समय इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना प्रसासन के लिए परेशानी खड़ी कर देता है, लेकिन सरकार ने उत्तरकाशी की भीषण त्रासदी को देखते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे बिल्कुल भी कोताही न बरतें और नदियों के किनारे बसी बस्तियों को खतरा होने पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं.