उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी आपदा के बाद प्रशासन ने डोइवाला में जारी किया अलर्ट - देहरादून न्यूज

उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के बाद डोइवाला में नदियों के किनारे बसी बस्तियों को लेकर प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया.

उत्तरकाशी आपदा

By

Published : Aug 21, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 3:52 PM IST

देहरादूनः उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के बाद डोइवाला में नदियों के किनारे बसी बस्तियों को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया गया है. डोइवाला की सौग, सुसवा व जाखन नदी के किनारे हजारों की तादाद में बस्तियां बसी हैं. जो बरसात के समय शासन-प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं लेकिन उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद इन बस्तियों को सतर्क और सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, किसी भी तरह की जान माल की हानि होने पर जिलाधिकारी की जवाबदेही तय की गई है.

डोईवाला में जारी किया अलर्ट.

उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा से जान माल और भारी तबाही देखने को मिली है और करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. इस तबाही से सबक लेते हुए डोइवाला की सौंग, सुसवा, जाखन नदी के किनारे बसी बस्तियों को शासन प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

डोइवाला में इन नदियों के किनारे हजारों लोग झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हैं और बरसात के समय इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना प्रसासन के लिए परेशानी खड़ी कर देता है, लेकिन सरकार ने उत्तरकाशी की भीषण त्रासदी को देखते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे बिल्कुल भी कोताही न बरतें और नदियों के किनारे बसी बस्तियों को खतरा होने पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आपदा प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा करेंगे हरदा, राहत और बचाव कार्य का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि बरसात के समय जिन स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है उन स्कूलों पर ध्यान दिया जा रहा है और नदियों के किनारे बसी बस्तियों में कोई जान माल की हानि न हो उस पर भी नजर रखी जा रही है. जिला प्रसासन की जबाबदेही भी तय की गई है.

बता दें कि डोइवाला की कुछ वर्ष पहले डोईवाला की सोंग, सुसुआ व जाखन नदी में बाढ़ के पानी ने भारी तबाही मचाई थी जिसमे किसानों की तमाम फसलें ओर जमीन बह गई थी वहीं नदियों के किनारे बसे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Aug 21, 2019, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details