उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रमजान में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सतर्क, घरों में ही पढ़ी जाएगी नमाज

लॉकडाउन के बीच 25 अप्रैल से रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मसूरी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मौलानाओं ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया है.

मसूरी लॉकडाउन में रमजान की तैयारी समाचार , mussoorie corona lockdown updates
रमजान में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की तैयारी.

By

Published : Apr 24, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 10:48 AM IST

मसूरी:25 अप्रैल से रमजान माह शुरू होने वाला है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों की बजाय घरों पर ही नमाज पढ़ेंगे और इबादत करेंगे. एसडीएम वरुण चौधरी ने लॉकडाउन के नियमों के तहत सभी लोगों को घरों में ही रहकर नमाज और अन्य रस्में अदा करने के निर्देश दिए हैं.

रमजान में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की तैयारी.
एसडीएम ने पालिका प्रशासन को सभी मस्जिदों का निरीक्षण कर साफ सफाई के साथ ही सभी मस्जिदों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम वरुण चौधरी ने बताया कि रमजान की सुबह सहरी के समय सायरन 20 सेकेंड ही बजाया जाएगा और सभी लोग घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.यह भी पढ़ें-उधम सिंह नगर जिला कोरोना संक्रमण मुक्त, चारों जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव

मौलाना वसीम और आजम ने बताया कि 25-26 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मस्जिदों में सामाजिक रूप से नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. लोग घरों में ही नमाज पढ़ेंगे. सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन होगा.

Last Updated : Apr 25, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details