मसूरी:25 अप्रैल से रमजान माह शुरू होने वाला है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों की बजाय घरों पर ही नमाज पढ़ेंगे और इबादत करेंगे. एसडीएम वरुण चौधरी ने लॉकडाउन के नियमों के तहत सभी लोगों को घरों में ही रहकर नमाज और अन्य रस्में अदा करने के निर्देश दिए हैं.
रमजान में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सतर्क, घरों में ही पढ़ी जाएगी नमाज
लॉकडाउन के बीच 25 अप्रैल से रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मसूरी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मौलानाओं ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया है.
रमजान में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की तैयारी.
मौलाना वसीम और आजम ने बताया कि 25-26 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मस्जिदों में सामाजिक रूप से नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. लोग घरों में ही नमाज पढ़ेंगे. सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन होगा.
Last Updated : Apr 25, 2020, 10:48 AM IST