उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थम नहीं रहा कोरोना का कहर, प्रशासन ने किया लोगों को जागरूक

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में मसूरी में प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

mussoorie corona news
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क.

By

Published : Nov 16, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 9:38 PM IST

मसूरी/लक्सर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. मसूरी के सभी मुख्य चौराहों और गली मोहल्लों में प्रशासन द्वारा निशुल्क आरटी-पीसीआर टेस्ट कराए जा रहे हैं . स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से अलग-अलग जगहों पर लोगों का कोरोना टेस्ट कर रही है. साथ ही सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

एसडीएम मनीष कुमार स्वयं लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार निशुल्क आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा रही है. प्रत्येक टेस्ट की कीमत 3 हजार रुपए हैं. सरकार चाहती है कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक रहे और टेस्ट करवाए. स्थानीय और पालिका प्रशासन व पुलिस संयुक्त रूप से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रही है. कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

प्रशासन ने किया लोगों को जागरूक.

यह भी पढ़ें-रामनगर: गंगा स्नान पर नहीं लगेगा गर्जिया मंदिर में मेला

पुलिस मसूरी के विभिन्न चैहराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों और मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई कर चालान कर रही है. कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि कोरोना और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर लोगों को कोरोना और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

लक्सर पुलिस का जागरूकता अभियान

वहीं, लक्सर पुलिस ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर में रैली निकाली. इस दौरान लोगों से नियमित रूप से मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने का आह्वान किया गया. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने जनजागरूकता रैली निकाली.

लक्सर में जागरूकता अभियान.
Last Updated : Nov 16, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details