देहरादून: सेलाकुई को नगर पंचायत बनाने को लेकर सरकार असमंजस में पड़ गई है. सेलाकुई के ग्राम पंचायत के स्वरूप को बरकरार रखने के लिए हाई कोर्ट के आदेश के बाद से ही सेलाकुई नगर पंचायत के गठन समेत अन्य कार्यों पर ब्रेक लग गया है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले सेलाकुई को नगर पंचायत बनाया गया था. लेकिन कुछ लोगों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए इसे हाईकोर्ट में चुनौती दे दी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सेलाकुई नगर पंचायत की अधिसूचना को निरस्त करते हुए ग्राम सभा के स्वरूप को बरकरार रखने का आदेश जारी किया. जिसे सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर नगर पंचायत अधिसूचना बहाल करने के साथ ही देहरादून के जिलाधिकारी को इसका प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था.