देहरादून: ये खबर उन लोगों के लिए है जो बिना मास्क पहने बाहर निकलते हैं. कोई अगर बिना मास्क के दुकान पर सामान लेने जाएगा तो दुकानदार उन्हें सामान नहीं देगा. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वित्त और राजस्व के साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को निर्देशों का पालन करते हुए बिना मास्क पहने दुकान पर आए लोगों को सामान नहीं दिया जाएगा.
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों के सभी दुकानदारों को सामग्री बेचने के लिए ग्राहकों को मास्क नहीं तो सामान नहीं जैसे स्लोगन, पोस्टर और बैनर अपनी दुकानों पर लगवाएं. साथ ही अपने क्षेत्रों के शासकीय भवनों और संस्थानों की दीवारों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी वाले होर्डिंग, पोस्टर और बैनर के साथ ही जागरूक अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों और सब्जी मंडियों में आइवरमेक्टिन दवा का नि:शुल्क वितरण कराए. उधर बॉर्डर क्षेत्र में आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.