उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब 'मास्क नहीं तो सामान नहीं', डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित - Dehradun News

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों के सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर मास्क नहीं तो सामान नहीं जैसे स्लोगन और पोस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं

mask
मास्क नहीं तो सामान नहीं.

By

Published : Oct 4, 2020, 10:38 AM IST

देहरादून: ये खबर उन लोगों के लिए है जो बिना मास्क पहने बाहर निकलते हैं. कोई अगर बिना मास्क के दुकान पर सामान लेने जाएगा तो दुकानदार उन्हें सामान नहीं देगा. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वित्त और राजस्व के साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को निर्देशों का पालन करते हुए बिना मास्क पहने दुकान पर आए लोगों को सामान नहीं दिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों के सभी दुकानदारों को सामग्री बेचने के लिए ग्राहकों को मास्क नहीं तो सामान नहीं जैसे स्लोगन, पोस्टर और बैनर अपनी दुकानों पर लगवाएं. साथ ही अपने क्षेत्रों के शासकीय भवनों और संस्थानों की दीवारों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी वाले होर्डिंग, पोस्टर और बैनर के साथ ही जागरूक अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों और सब्जी मंडियों में आइवरमेक्टिन दवा का नि:शुल्क वितरण कराए. उधर बॉर्डर क्षेत्र में आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 से बचाव को लेकर हर स्तर पर प्रयास किए जा रहा हैं, जिसके चलते घर-घर तक जागरूकता पहुंचाने के लिए गैस सिलेंडरों पर कोरोना बचाव और हेल्पलाइन नंबरों का स्टीकर लगवाया जा रहा है. स्टीकर पर कोरोना की सूचना देने सहित अन्य इमरजेंसी नंबर लिखे होंगे और स्टीकर पर कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए संदेश छपा होगा. ये स्टीकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तैयार कराए गए हैं और जिला पूर्ति अधिकारी के जरिए सभी गैस एजेंसियों को भिजवा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details