उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: गंगा का जलस्तर बढ़ा, सौंग नदी में फंसे बुजुर्ग दंपति बचाए गए - Rishikesh Police

ऋषिकेश के सौंग नदी के बीच में गाय चराने गए बुजुर्ग दंपति पानी की तेज धार में फंस गए. बुजुर्ग दंपत्ति को नदी में फंसा देख स्थानीय युवाओं ने मोर्चा संभाला और उन्हें सकुशल नदी की तेज धार से बचाकर किनारे लाए. वहीं, ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है. जिसके चलते पुलिस लगातार नदी किनारे रहने वाले लोगों को सावधान कर रही है.

etv bharat
गाय चराने गए बुजुर्ग दंपत्ति सांग नदी में फंसे

By

Published : Aug 11, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 4:02 PM IST

ऋषिकेश: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है. त्रिवेणी घाट और परमार्थ निकेतन घाट के साथ कई अन्य घाट भी जलमग्न हो चुके हैं. गंगा का रौद्र रूप देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सावधान कर रहे हैं.

गंगा का जलस्तर बढ़ा, सौंग नदी में फंसे बुजुर्ग दंपति बचाए गए

ये भी पढ़ें:अब गंभीर स्थिति में मिल सकेगा तत्काल इलाज, ऋषिकेश AIIMS में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ

वहीं, भारी बारिश के चलते रायवाला में सौंग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिस कारण से गाय चराने गए बुजुर्ग दंपति नदी के बीच टापू में फंस गए. बुजुर्ग दंपत्ति को नदी में फंसा देख स्थानीय युवाओं ने मोर्चा संभाला और उन्हें सकुशल नदी की तेज धार से बचाकर किनारे लाए.

भारी बारिश के चलते सौंग नदी उफान पर है. गाय चराने गए एक बुजुर्ग दंपति अचानक सौंग नदी के बीच टापू पर फंस गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना रायवाला पुलिस को दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय देवेंद्र सेमवाल और रामवीर बगियाल नदी की तेज धार को पार कर बुजुर्ग दंपति के पास पहुंचे और उन्हें सकुशल किनारे लाए.

Last Updated : Aug 11, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details