देहरादूनः राजधानी दून में ईसी रोड पर स्थित ऐतिहासिक काबुल हाउस में गुरुवार (2 नवंबर) को कस्टोडियन संपत्ति (शत्रु संपत्ति) पर बेदखली की कार्रवाई की गई. प्रशासन की टीम ने 16 परिवारों पर कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों से सामान बाहर निकाला, जिस पर लोगों में खासी नाराजगी नजर आई. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. बता दें कि, ये इमारत ईसी रोड पर 19 बीघे भूमि में फैली हुई है और इसकी अनुमानित कीमत 400 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
दरअसल, गुरुवार सुबह एडीएम की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स के साथ टीम मजदूरों को लेकर काबुल हाउस पहुंची. यहां पर 16 अवैध कब्जों पर कार्रवाई करते हुए उनके सामान को घरों से बाहर निकाला गया. इस दौरान काबुल हाउस में करीब 100 सालों से रह रही पूजा का घर भी प्रशासन ने खाली करवाया और सील कर दिया. पूजा का परिवार इस इलाके में पिछले 100 सालों से रह रहा है.
पूजा की होनी है शादी, घर ही नहीं बचाः पूजा ने बताया कि दिसंबर में उसकी शादी है, जिसकी तैयारियां परिवार जोरों से कर रहा था, लेकिन अब घर न होने से कहां शादी होगी, यह समस्या खड़ी हो गई है. वहीं, अन्य लोगों का आरोप है कि उनको घर खाली करने के आदेश कुछ दिन पहले ही मिले थे. ऐसे में अब उनके पास कोई छत नहीं है, वो लोग कहां जाएं?
राजा मोहम्मद याकूब खान ने बनाया था काबुल हाउसः बता दें कि इस ऐतिहासिक काबुल हाउस को साल 1879 में अफगानिस्तान के राजा रहे मोहम्मद याकूब खान ने बनाया था. याकूब खान 1879 से 1923 में अपनी मृत्यु तक यहां रहे थे. फिर उनके वंशज भारत पाक बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे. जिसके बाद से ही काबुल हाउस के कई लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपना होने का भी दावा किया था. लंबे समय से काबुल हाउस में 16 परिवार रह रहे थे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में शत्रु संपत्तियां ढूंढने का काम जारी, 69 में से सिर्फ मसूरी में मिली है एक Enemy Property