देहरादून/श्रीनगरः बाजपुर और श्रीनगर नगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इन नगर पालिकाओं में 8 जुलाई यानि सोमवार को मतदान होने हैं. चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही चुनाव को शांति पूर्वक ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं, पोलिंग पार्टियां मतदान केद्रों में पहुंच गई हैं.
बता दें कि बीते 2018 में निकाय चुनाव के दौरान श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद का मामला न्यायालय में विचारधीन था. जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 84 निकायों में ही चुनाव कराए थे. इसी कड़ी में पिछले महीने न्यायालय ने श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद में 15 जुलाई 2019 से पहले चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम को सरकार को भेजा था. जिस पर सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद अधिसूचना जारी की थी.
ये भी पढ़ेंः हेली कंपनियों की मनमानी, बुग्यालों के नजदीक भर रहे उड़ान, हरकत में आया वन प्रभाग
राज्य निर्वाचन आयोग से अधिसूचना जारी होने के बाद से ही पक्ष-विपक्ष ने जीत के सियासी समीकरण का गुणा-भाग भी शुरू कर दी थी. अब इन दोनों निकायों के साथ ऋषिकेश और देहरादून के एक-एक वार्डों में भी सोमवार को मतदान होना है. जिसका चुनाव प्रचार थम चुका है, हालांकि अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं. एक ओर बीजेपी के उधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री समेत तमाम सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की साख दांव पर है, तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टी के नेता भी बीजेपी को जरा भी वॉकओवर देने को तैयार नहीं है.