उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 जुलाई को होंगे बाजपुर और श्रीनगर पालिका परिषद के चुनाव, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

श्रीनगर गढ़वाल और बाजपुर नगर पालिका परिषद के लिए 8 जुलाई को चुनाव होने हैं. साथ ही देहरादून के वार्ड नंबर 61 और ऋषिकेश के वार्ड नंबर 03 में भी मतदान होगा. मतदान सोमवार यानि 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. आगमी 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. जिसके बाद उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

By

Published : Jul 7, 2019, 9:39 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 10:42 PM IST

civic election

देहरादून/श्रीनगरः बाजपुर और श्रीनगर नगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इन नगर पालिकाओं में 8 जुलाई यानि सोमवार को मतदान होने हैं. चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही चुनाव को शांति पूर्वक ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं, पोलिंग पार्टियां मतदान केद्रों में पहुंच गई हैं.

8 जुलाई को होंगे बाजपुर और श्रीनगर पालिका परिषद के चुनाव.

बता दें कि बीते 2018 में निकाय चुनाव के दौरान श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद का मामला न्यायालय में विचारधीन था. जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 84 निकायों में ही चुनाव कराए थे. इसी कड़ी में पिछले महीने न्यायालय ने श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद में 15 जुलाई 2019 से पहले चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम को सरकार को भेजा था. जिस पर सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद अधिसूचना जारी की थी.

ये भी पढ़ेंः हेली कंपनियों की मनमानी, बुग्यालों के नजदीक भर रहे उड़ान, हरकत में आया वन प्रभाग

राज्य निर्वाचन आयोग से अधिसूचना जारी होने के बाद से ही पक्ष-विपक्ष ने जीत के सियासी समीकरण का गुणा-भाग भी शुरू कर दी थी. अब इन दोनों निकायों के साथ ऋषिकेश और देहरादून के एक-एक वार्डों में भी सोमवार को मतदान होना है. जिसका चुनाव प्रचार थम चुका है, हालांकि अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं. एक ओर बीजेपी के उधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री समेत तमाम सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की साख दांव पर है, तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टी के नेता भी बीजेपी को जरा भी वॉकओवर देने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः जल शक्ति अभियान को कृषि मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, नचिकेता ताल से हटाया मलबा

उधर, श्रीनगर में नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. तहसील प्रशासन ने चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए 160 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात की है. चुनाव को संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केद्रों में पहुंच गई है. मतदान के लिए 27 बूथ बनाए गए हैं.

वहीं, श्रीनगर में 5 बूथों को संवेदनशाील और एक बूथ को अतिसंवेदनशील जोन में रखा है. पहले भी इन बूथों पर विभिन्न चुनावों के दौरान गड़बड़ी की शिकायत मिल चुकी है. इसके अलावा प्रशासन प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर भी नजर रख रहा है.

इन जगहों पर होने हैं चुनाव-

  • उधमसिंह नगर के बाजपुर नगर पालिका परिषद के 13 वार्डों में मतदान होगा.
  • पौड़ी के श्रीनगर नगर पालिका परिषद के 13 वार्डों में मतदान होना है.
  • देहरादून के वार्ड नंबर 61, आमवाला तरला मतदान होगा.
  • देहरादून के ऋषिकेश के वार्ड नंबर 03, दुर्गा मंदिर में मतदान होगा.
  • सोमवार यानि 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
  • 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. जिसके बाद उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

उधर, मतदान को लेकर सभी क्षेत्रों में राज्य निर्वाचन आयोग पहले ही अवकाश घोषित कर चुका हैं.

Last Updated : Jul 7, 2019, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details