उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन, लोगों को किया जा रहा जागरूक - जरूरतमदों की मदद

मसूरी में प्रशासन ने 75 जरूरतमंद लोगों और पुलिस ने 80 परिवारों को राशन मुहैया कराया.

mussoorie news
मदद

By

Published : May 9, 2020, 9:43 AM IST

Updated : May 9, 2020, 2:06 PM IST

मसूरीः लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमदों की लगातार मदद की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने मैकेनिक पंप हाउस और स्प्रिंग रोड में करीब 75 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. पुलिस ने भी 80 परिवारों को राशन मुहैया कराया.

जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन.

एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन में कई गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन देने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे और मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनकी मदद नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमजदूरी नहीं मिलने से श्रमिक परेशान, हरक सिंह रावत ने लिया संज्ञान

मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि गरीब लोगों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जाए. कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास मदद नहीं पहुंच पा रही है, ऐसे में उन्हें चिह्नित कर उनकी मदद की जा रही है. उन्होंने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वो राशन वितरण को लेकर राजनीति ना करें.

Last Updated : May 9, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details