मसूरी:जिला प्रशासन ने दूसरे दिन भी मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने भारी विरोध किया और मसूरी-देहरादून रोड पर जाम लगा दिया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया.
ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, जाम लगने से पर्यटकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सभासद गीता कुमारी भी ग्रामीणों के समर्थन के लिए कोलूखेत पानी वाले बैंड पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने प्रशासन और एमडीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन सड़क किनारे दुकान बनाकर रोजी रोटी चलाने वालों का उत्पीड़न कर रहा है. अतिक्रमण और अवैध निर्माण के नाम पर दुकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है, जो नियमानुसार गलत है.
सभासद गीता कुमाई ने कहा एमडीडीए ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने से पहले नोटिस नहीं दिया था. वह ग्रामीणों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगी. ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए वह न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगी. वहीं, ग्रामीणों ने कहा एमडीडीए ने उनके साथ धोखा किया है. उनकी दुकान और मकान को पूर्व में सील किया गया था, लेकिन आज एमडीडीए और प्रशासन की टीम ने बिना किसी नोटिस के उनका दुकान और मकान ध्वस्त कर दिया. हम एमडीडीए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें:मकान मालिक ने अनाज की टंकी में झांककर देखा तो उड़ गए होश, अंदर पड़ी थी युवक की लाश