उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: रोड किनारे अतिक्रमण पर चला 'पीला पंजा', लोगों ने किया सड़क जाम, लगा लंबा जाम - demolished encroachment on Mussoorie Dehradun road

मसूरी में जिला प्रशासन ने देहरादून मसूरी मार्ग पर हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त किया. इस दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

demolished encroachment on Mussoorie Dehradun road
मसूरी देहरादून सड़क किनारे अतिक्रमण ध्वस्त

By

Published : Dec 3, 2022, 8:44 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 9:30 PM IST

मसूरी:जिला प्रशासन ने दूसरे दिन भी मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने भारी विरोध किया और मसूरी-देहरादून रोड पर जाम लगा दिया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया.

ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, जाम लगने से पर्यटकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सभासद गीता कुमारी भी ग्रामीणों के समर्थन के लिए कोलूखेत पानी वाले बैंड पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने प्रशासन और एमडीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन सड़क किनारे दुकान बनाकर रोजी रोटी चलाने वालों का उत्पीड़न कर रहा है. अतिक्रमण और अवैध निर्माण के नाम पर दुकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है, जो नियमानुसार गलत है.

मसूरी देहरादून सड़क किनारे अतिक्रमण ध्वस्त

सभासद गीता कुमाई ने कहा एमडीडीए ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने से पहले नोटिस नहीं दिया था. वह ग्रामीणों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगी. ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए वह न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगी. वहीं, ग्रामीणों ने कहा एमडीडीए ने उनके साथ धोखा किया है. उनकी दुकान और मकान को पूर्व में सील किया गया था, लेकिन आज एमडीडीए और प्रशासन की टीम ने बिना किसी नोटिस के उनका दुकान और मकान ध्वस्त कर दिया. हम एमडीडीए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें:मकान मालिक ने अनाज की टंकी में झांककर देखा तो उड़ गए होश, अंदर पड़ी थी युवक की लाश

सीओ नीरज सेमवाल ने कहा अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस तैनात की गई है. ग्रामीणों ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर जाम लगा दिया था, जिसके कारण कुछ समय के लिए लोगों को असुविधा हुई थी, लेकिन ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया. वहीं, कानून का उल्लंघन करने और सरकारी काम में व्यवधान उत्पन्न करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

एसडीएम सदर नरेश चंद दुर्गापाल ने कहा एक माह पूर्व मसूरी-देहरादून मार्ग किनारे हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर एमडीडीए, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने चिन्हीकरण का काम किया था. और अतिक्रमणकारियों को अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण को नहीं हटाया. जिसको हटाने के लिए शुक्रवार से कार्रवाई जारी है.

उन्होंने कहा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा 2018 में सड़क किनारे हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन चालान के बाद भी लोगों ने अनाधिकृत रूप से निर्माण जारी रखा. मसूरी देहरादून मार्ग पर हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है. शुक्रवार को कई बड़े अतिक्रमण और निर्माण को तोड़ा गया है. वहीं, आज भी 9 बड़े निर्माण को ध्वस्त किया गया है. सभी अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा.

Last Updated : Dec 3, 2022, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details