ऋषिकेश:आईडीपीएल कॉलोनी के 15 आवासों पर आज कार्रवाई की गई. आज यहां के 15 आवासों पर प्रशासन ने जेसीबी चलाई. भारी विरोध के बीच आईडीपीएल कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
बता दें प्रशासन अपने दिए अल्टीमेटम के अनुसार आज आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली कराना शुरू कर दिया है. एडीएम प्रशासन शिव कुमार बर्नवाल के नेतृत्व में प्रथम चरण में ऑफिसर कॉलोनी के खाली कराए गए. अभी तक करीब 15 से अधिक आवासों को जेसीबी ध्वस्त कर चुकी है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे आइडीपीएल परिसर में करीब 100 पुलिसकर्मी और 150 वन विभाग के जवान तैनात हैं. 6 जेसीबी अलग-अलग स्थानों पर आवास भवन को तोड़ने में लगी हैं. गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने पहले नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे को सिटी गेट के पास दो जगह जाम कर दिया.