देहरादून: प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को पंचायत राज विभाग ने पूरा कर लिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण का काम पूरा कर फाइनल कर दिया है और राज्य सरकार को आरक्षण तय करने का पत्र भी भेजा है. वहीं, जल्द ही राज्य सरकार आरक्षण की सूची भी भेज देगी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की लिस्ट जारी कर देगा.
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 19 जून को वोटरों की अन्तिम सूची जारी की थी, जिसके बाद वोटरों के नाम जोड़ने या हटाए जाने का काम चल रहा था. इसके बाद शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट को फाइनल कर दिया. साथ ही 14 और 15 जुलाई को पंचायतों के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कीचड़ भरे रास्ते में चलने को मजबूर लोग, अधिकारियों ने भी फेरा मुंह
पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही प्रदेश के 12 जिलों में प्रशासकों की नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी हो गई है. हालांकि, हरिद्वार जिले में पंचायतों का कार्यकाल 2021 में समाप्त हो रहा है. लिहाजा प्रदेश के 12 जिले में पंचायतों के चुनाव सितंबर महीने में कराए जा सकते हैं. प्रदेश के 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं.
त्रिस्तरीय पंचायतों की स्थिति.
- देहरादून-401 ग्राम प्रधान, 3333 ग्राम पंचायत सदस्य, 220 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 30 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- उधम सिंह नगर- 376 ग्राम प्रधान, 3940 ग्राम पंचायत सदस्य, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 35 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- रुद्रप्रयाग-336 ग्राम प्रधान, 2444 ग्राम पंचायत सदस्य, 117 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 18 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने है.
- टिहरी-1035 ग्राम प्रधान, 7377 ग्राम पंचायत सदस्य, 351 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 45 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- अल्मोड़ा-1166 ग्राम प्रधान, 8286 ग्राम पंचायत सदस्य, 395 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 46 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- चमोली- 610 ग्राम प्रधान, 4356 ग्राम पंचायत सदस्य, 246 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- नैनीताल- 479 ग्राम प्रधान, 3789 ग्राम पंचायत सदस्य, 266 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 27 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- बागेश्वर- 407 ग्राम प्रधान, 2917 ग्राम पंचायत सदस्य, 120 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 19 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- उत्तरकाशी- 508 ग्राम प्रधान, 3564 ग्राम पंचायत सदस्य, 204 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 25 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- चम्पावत- 313 ग्राम प्रधान, 2295 ग्राम पंचायत सदस्य, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 15 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- पिथौरागढ़- 686 ग्राम प्रधान, 4956 ग्राम पंचायत सदस्य, 290 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 33 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.
- पौड़ी- 1174 ग्राम प्रधान, 8249 ग्राम पंचायत सदस्य, 372 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 38 जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव होने हैं.