उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन सीजन को लेकर प्रशासन ने कसी कमर,  एसडीएम ने दिए 10 मई तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश - मसूरी न्यूज

मसूरी में पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में इस संबंध में समुचित निर्देश दिए गए.

पर्यटन सीजन की तैयारियां शुरू

By

Published : Apr 21, 2019, 6:45 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 7:53 AM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. इस संबंध में एसडीएम द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर 10 मई तक इससे जुड़े सभी कामों को पूरा करने के निर्देश दिए. मसूरी एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम गोपाल राम बिनवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मसूरी-देहरादून मार्ग को दुरुस्त करने के साथ सड़क किनारे क्षतिग्रस्त पैराफिट के निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं.

मसूरी में यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है.

वहीं गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को मसूरी में पेयजल आपूर्ति को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि पर्यटन और यात्रा सीजन में पेयजल की किल्लत न हो. एसडीम द्वारा मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को मसूरी माल रोड पर अवैध निर्माण को तत्काल हटाने के साथ व्यवस्थित करने को कहा है.

साथ ही मसूरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा है. एसडीएम गोपाल राम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मसूरी पर्यटन पर आधारित है ऐसे में यहां रोज हजारों की तादाद में देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. उनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की भी जिम्मेदारी है.


ऐसे में पर्यटकों को यात्रा और पर्यटन सीजन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर की जाने वाली सभी तैयारियों को 10 मई से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः देहरादून में अतिक्रमण पर खूब हुआ हल्ला किस काम का, फिर सज गईं दुकानें

उन्होंने कहा कि 10 मई के बाद एक बार फिर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी जिससे उनके द्वारा किए गए कामों की जांच हो सके.

Last Updated : Apr 21, 2019, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details