विकासनगर: कोरोना जैसी घातक बीमारी के चलते 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों से सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे जल्द इस घातक महामारी से निजात मिल सके. वहीं विकासनगर के जौनसार बावर स्थित साहिया क्षेत्र में तहसील प्रशासन और टैक्सी यूनियन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
तहसील प्रशासन और टैक्सी यूनियन जौनसार बावर के साहिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय लोगों को सचेत कर रहा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.