देहरादूनः केरल में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है. उत्तराखंड में भी मॉनसून के जल्द ही पहुंचने की उम्मीद है. मॉनसून के मद्देनजर प्रशासन, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है. बरसात में सबसे ज्यादा भूस्खलन और जल भराव की स्थिति सामने आती है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने सरकार और विभागीय अधिकारियों से तैयारियों को जाना.
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी 24 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. ऐसे में मॉनसून के आगमन से पहले सभी तैयारियां मुकम्मल करना बेहद जरूरी है. लिहाजा, ईटीवी भारत की टीम ने सबसे पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान देहरादून प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि विभिन्न भूस्खलन प्रभावित इलाकों में जेसीबी तैनात कर दी गई है. इसमें मुख्य रूप से 6 स्थान चिह्नित किए गए हैं. इसमें मसूरी के पास का गज्जी बैंड और कोल्हू खेत, देहरादून का किमाड़ी क्लॉट, सहस्त्रधारा के 2 प्वॉइंट, नाली सरोना और मालदेवता इलाके शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःमॉनसून से पहले दून नगर निगम की तैयारी, नालों की सफाई जारी
DM ने दिए गिरासू भवनों को चिह्नित करने के निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से भी सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मॉनसून सीजन के नजदीक आने को देखते हुए नदी, नालों और नहरों की साफ-सफाई के आदेश दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही जिले में मौजूद तमाम गिरासू भवनों को चिह्नित करते हुए नगर निगम और नगर पालिका परिषदों से सहयोग लेकर इन स्थानों को खाली कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है.
नदी-नालों के किनारे बसे लोगों के लिए अलर्ट जारी