मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पर अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण के साथ अनाधिकृत होर्डिंग और बैनर को भी मार्ग से हटया. वहीं, स्थानीय लोगों ने कार्रवाई के दौरान प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है.
बुधवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत से भट्टा गांव तक स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को धवस्त किया. इस दौरान कई लोगों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कई लोगों के खिलाफ अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्रवाई को मात्र खानापूर्ति बताया, जबकि कई लोगों का अतिक्रमण पूरी तरह से ध्वस्त किया गया हैं. वहीं, लोगों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.