उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नदियों के किनारे जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था. साथ ही प्लाटिंग कर जमीन को बेचने की भी तैयारी चल रही थी. ऐसे में तहसील प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर झाझरा से लेकर विकासनगर तक सरकारी जमीनों को चिन्हित कर 20 से 25 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटवाया.

विकासनगर में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

By

Published : Sep 19, 2019, 8:21 PM IST

विकासनगरः गुरुवार को तहसील प्रशासन ने झाझरा में आसन नदी किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माणों और प्लाटिंग को ध्वस्त किया. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा.

विकासनगर में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

गौरतलब है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नदियों के किनारे जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था. साथ ही प्लाटिंग कर जमीन को बेचने की भी तैयारी चल रही थी. ऐसे में तहसील प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर झाझरा से लेकर विकासनगर तक सरकारी जमीनों को चिन्हित कर 20 से 25 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटवाया.

ये भी पढ़ेंःभारी बिकवाली के बीच निवेशकों की पूंजी 1.65 लाख करोड़ रुपये घटी

इस दौरान तहसील प्रशासन ने झाझरा में आसन नदी के किनारे की गई प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम और लोगों को बीच हल्की झड़प भी हुई, लेकिन अतिक्रमण हटाने गई टीम से सामने अतिक्रमणकारियों की एक न चली.

वहीं, इस मामले में एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सरकारी भूमि पर जो भी अवैध निर्माण होगा उसे अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details