मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन इन दिनों जोर-शोर से जुटा है. शुक्रवार को प्रशासन ने किंक्रेग चौक से लेकर पिक्चर पैलेस रोड और बड़ा मोड़ तक अनधिकृत रूप से किए गए पक्के निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन टीम ने पक्के अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया.
पढ़ें- दलित युवक हत्या मामला: दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार, कैंपटी और नैनबाग थाना प्रभारी लाइन हाजिर
प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए इस अभियान का स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने विरोध भी किया. इस दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन की खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा भी किया. व्यापारियों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने कई लोगों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नगर पालिक प्रशासन ने भेदभाव किया तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे. उनका मानना है कि शहर में अभी भी कई अवैध निर्माण है जिन पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की.