उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NDA टॉपर बने देहरादून के आदित्य राणा, दादा लड़े 1971 का युद्ध, परदादा थे विश्व युद्ध के वीर

देहरादून राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के छात्र आदित्य राणा ने एनडीए परीक्षा की अंतिम मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. उनकी तीन पीढ़ी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुकी है. पिता सेना में कर्नल हैं. दादा 1971 का युद्ध लड़े. परदादा दूसरा विश्व युद्ध लड़े. नाना भी कर्नल थे. अब आदित्य भी परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.

aditya singh rana
आदित्य राणा

By

Published : Sep 1, 2021, 6:37 PM IST

देहरादूनः राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के छात्र आदित्य सिंह राणा ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) 2020 की मेरिट लिस्ट में देश में पहला स्थान हासिल किया है. आदित्य राणा की सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर है. आदित्य अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं, जो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं.

दरअसल, हाल ही में जारी हुई नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) 2020 की अंतिम मेरिट लिस्ट में देहरादून के आदित्य ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने मेरिट लिस्ट में शामिल 478 छात्रों को पछाड़ा है. आदित्य देहरादून के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) के छात्र हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से न सिर्फ आज अपने माता-पिता और परिवारजनों का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है बल्कि, पूरा देश उन पर गर्व महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःवन आरक्षी के 894 पदों पर निकली भर्तियां, 7 अक्टूबर तक करें आवेदन

सैनिकों का गढ़ है परिवार: बता दें कि आदित्य सिंह राणा के पिता कर्नल रविपाल सिंह राणा हैं. वो फिलहाल भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, आदित्य के दादा वेद प्रकाश राणा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं. वे 1971 में पाकिस्तान को पस्त करने वाले भारत-पाक युद्ध का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा आदित्य के परदादा भी इजिप्ट में दूसरे विश्व युद्ध में शामिल रहे हैं. इतना ही नहीं आदित्य के नाना कर्नल अजमेर सिंह भी 35 साल भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं.

आदित्य राणा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बाथड़ी गांव से ताल्लुक रखते हैं. आदित्य कहते हैं कि एनडीए परीक्षा क्रैक करने के उनके सपने को पूरा करने में जहां उनके परिवार का पूरा सहयोग रहा तो वहीं, दूसरी तरफ आरआईएमसी से जुड़ना भी उनके लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है. आरआईएमसी ने उन्हें अनुशासित जिंदगी जीने का तरीका सिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details