देहरादून:सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस दौरान कई छात्र हैं जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर न केवल अपना लोहा मनवाया है बल्कि उन्होंने युवाओं को भी मेहनत के बल पर बेहतर परिणाम पाने की सीख दी है. श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले आदित्य नौटियाल भी उन्हीं युवाओं में से एक हैं, जिन्होंने माता-पिता से दूर देहरादून में रहकर 12वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक पाने में सफलता हासिल की. इस दौरान उन्होंने युवाओं को एक लाइन में जो सीख दी है, वह वाकई आदित्य की लगन और दूरदर्शिता को जाहिर करती है.
जीवन में बिना प्रयास के सफलता नहीं मिल सकती और न ही सफलता का कोई शॉर्टकट है. सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 98.2 प्रतिशत पाने वाले आदित्य नौटियाल इस बात को बखूबी जानते हैं. शायद इसीलिए माता-पिता से दूर रहकर भी आदित्य नौटियाल ने एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर युवाओं को सीख देने का काम किया है. आदित्य कि कही एक लाइन हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत होनी चाहिए, जो वाकई सफलता की कुंजी है. आदित्य कहते हैं कि अपने लक्ष्य पर फोकस करके ही सफलता को हासिल किया जा सकता है, बहुत ज्यादा नहीं लेकिन हर दिन मेहनत करनी होगी. इसको 100 मीटर की दौड़ नहीं बल्कि मैराथन मानना चाहिए. जिसमें हमें लगातार दौड़ना है तेज नहीं.