उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आदित्य' के हाथों चमकेगा केदारधाम, सरकार की भी यही है मंशा

इस साल बर्फबारी होने से ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसको देखते हुए आदित्य बिरला ग्रुप को केदारधाम में मरम्मत करने और व्यवस्थाओं को ठीक करने की सरकार की ओर से परमिशन दे दी गई है.

केदारधाम को चमकाएगा आदित्य बिरला ग्रुप

By

Published : Apr 23, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 10:16 PM IST

देहरादून:चारधाम यात्रा शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल साल ज्यादा बर्फबारी होने के कारण केदारधाम में ज्यादा नुकसान हुआ है. व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकीं हैं. वहीं केदारधाम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आदित्य बिरला ग्रुप ने इच्छा जताई थी, जिसको त्रिवेंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति दे दी गई है.

पढ़ें- फैब्रिक बैग बनाने वाली कंपनियों पर ED का छापा, 1 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और यात्रा को सफल बनाने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

केदारधाम को चमकाएगा आदित्य बिरला ग्रुप

सीएम ने कहा कि इस साल बर्फबारी होने से ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसको देखते हुए आदित्य बिरला ग्रुप को केदारधाम में मरम्मत करने और व्यवस्थाओं को ठीक करने की सरकार की ओर से परमिशन दे दी गई है.

वहीं बदरीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस साल ज्यादा बर्फबारी हुई है, जिसको देखते हुए समिति ने सीओ के नेतृत्व में एक महीना पहले ही केदारनाथ में अपनी टीमों को भेज दिया था, जिससे केदारधाम में क्षतिग्रस्त भवनों के निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने 12 अप्रैल को केदारनाथ पहुंच कर विद्युत, पेयजल और बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया है. अभी रंग-रोगन का किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 23, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details