विकासनगर: उत्तराखंड पुलिस ने जहां एक तरफ नशा तस्करों खे खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वहीं पुलिस लोगों को भी अवैध नशे के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि उत्तराखंड के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जा सके. इसी क्रम में आज बुधवार 28 दिसंबर को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन देहरादून जिले के साहिया में पहुंचे. यहां उन्होंने सरदार महिपाल पीजी कॉलेज साहिया में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया.
यहां पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों सहित जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज साहिया की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि ड्रग्स एक ऐसी बीमारी है, जिस से छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल है. युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और नशे करने वाले अपने परिवार वह समाज में एक बीमारी की तरह होते हैं, जिस से छुटकारा पाने के लिए परिवार और समाज काफी परेशानियां झेलता है.
पढ़ें-उत्तराखंड के तीन IPS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, दो SSP से बने DIG