उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ADG ने कांवड़ को लेकर अधिकारियों को दी नसीहत, क्षेत्र में 800 पुलिसकर्मी रखेंगे नजर - Uttarakhand Kanwar Yatra

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस (Preparation for Kanwar Yatra) ने कमर कस ली है.डीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (Rishikesh ADG Law And Order V Murugasion) अंतिम रूप दिया. साथ ही यात्रा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Rishikash Latest News
कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक

By

Published : Jul 15, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 9:06 AM IST

ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की तैयारियों (Preparation for Kanwar Yatra) को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (Rishikesh ADG Law And Order V Murugasion) अंतिम रूप दिया. उन्होंने यात्रा से जुड़े तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों के साथ व्यवहार को मधुर रखने की नसीहत भी दी.

मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में टिहरी पौड़ी और देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने निर्देशित किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कांवड़ियों के साथ संयमित व्यवहार और मृदुभाषी रखने के लिए कहा.साफ निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में कानून और शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न हो. खासकर यात्रा काल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के भरसक प्रयास किए जाएं.

ADG ने कांवड़ को लेकर अधिकारियों को किया निर्देशित.

पढ़ें-कांवड़ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर, कांवड़ियों के लिए बनाए गए अस्थायी बस अड्डे

एडीजी ने बताया कि ऋषिकेश, मुनिकीरेती और नीलकंठ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए एसपी ट्रैफिक की तैनाती की गई है. जबकि, नीलकंठ धाम में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए डिप्टी एसपी को तैनात किया गया है. बताया कि तकरीबन 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती यात्रा क्षेत्र में की गई है. किसी भी तरह की कोई परेशानी पैदा न हो, इसके लिए बाकायदा हर क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटा गया है.

उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर डीआइजी गढ़वाल करन सिंह, एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर, एसएसपी पौड़ी जशवंत सिंह चौहान, एसपी ग्रामीण देहरादून कमलेश उपाध्याय आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jul 15, 2022, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details