ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की तैयारियों (Preparation for Kanwar Yatra) को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (Rishikesh ADG Law And Order V Murugasion) अंतिम रूप दिया. उन्होंने यात्रा से जुड़े तीन जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों के साथ व्यवहार को मधुर रखने की नसीहत भी दी.
मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में टिहरी पौड़ी और देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने निर्देशित किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कांवड़ियों के साथ संयमित व्यवहार और मृदुभाषी रखने के लिए कहा.साफ निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में कानून और शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न हो. खासकर यात्रा काल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के भरसक प्रयास किए जाएं.