उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा सकुशल हुई संपन्न तो ADG ने दिया भोज, पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया

14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का समापन सावन की शिवरात्रि के साथ हो गया है. इस बीच करीब 4 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे हैं. वहीं, ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के पुलिसकर्मियों के सम्मान में भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Kanwar Yatra completed
कांवड़ यात्रा संपन्न

By

Published : Jul 27, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 8:08 AM IST

ऋषिकेश:कांवड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर ऋषिकेश के तीन जिलों की पुलिस के लिए भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने यात्रा काल में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखने पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. वहीं खुले मंच से ऋषिकेश सीओ की तारीफ भी की.

ऋषिकेश के देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित भोज कार्यक्रम में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन शामिल हुए. उन्होंने यात्रा क्षेत्र में तैनात देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 12 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ यातायात को दुरुस्त रखने पर सम्मानित किया. वहीं, बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई भी की.

कांवड़ यात्रा सकुशल हुई संपन्न तो ADG ने दिया भोज.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Kanwar Yatra: 10 दिन में पहुंचे 4 करोड़ कांवड़िए, 4 हजार करोड़ रुपए का हुआ कारोबार

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में लगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने के लिए तैनात करने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा सम्मान से रह गये अन्य पुलिसकर्मियों को मुख्यालय में भी सम्मानित करने की बात कही.

वहीं, भोज कार्यक्रम से पहले पुलिसकर्मियों ने कांवड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती भी की. इस मौके पर एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, एसएसपी पौड़ी जसवंत सिंह चौहान, एसपी सिटी देहरादून सरिता डोभाल, एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय सीओ डीसी ढौंडियाल आदि मौजूद रहे.

4 हजार कांवड़िये पहुंचे हरिद्वारः 14 जुलाई से 26 जुलाई शिवरात्रि तक चले कांवड़ मेले का समापन हो गया है. हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय का कहना है कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो गया है. लगभग 4 करोड़ श्रद्धालु कांवड़ मेले में पहुंचे. कोविड के चलते 2 साल तक कांवड़ मेले का आयोजन नहीं हुआ था. हमने चुनौतियों का अच्छे ढंग से सामना किया. मुख्यमंत्री ने भी तैयारियों की समीक्षा की थी.

Last Updated : Jul 27, 2022, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details