उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपर पर्यटन सचिव ने किया दून-मसूरी रोपवे के ऊपरी टर्मिनल का निरीक्षण

अपर पर्यटन सचिव ने आज दून-मसूरी रोपवे के ऊपरी टर्मिनल और बहुउद्देश्यीय पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया.

additional-tourism-secretary-inspected-the-upper-terminal-of-doon-mussoorie-ropeway
अपर पर्यटन सचिव ने किया दून-मसूरी रोपेवे के ऊपरी टर्मिनल का निरीक्षण

By

Published : Aug 30, 2021, 8:09 PM IST

मसूरी:दून और मसूरी के बीच बनने वाले रोपवे के ऊपरी टर्मिनल और मसूरी के किंग्रेग में बन रही बहुउद्देश्यीय पार्किंग का अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत ने निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग और रोपवे की कार्यदायी संस्था मैसर्स मसूरी स्काई कार कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मौजूद रहे. दून-मसूरी रोपवे का ऊपरी टर्मिनल मसूरी के लाइब्रेरी में तैयार किया जाएगा. रोपवे का अपर टर्मिनल 1996 मीटर ऊंचाई पर होगा, जबकि लोअर लोअर टर्मिनल की ऊंचाई 958.20 मीटर होगी.

अपर पर्यटन सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऊपरी टर्मिनल को तैयार करने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता, रोपवे के लिए आने वाले यात्रियों के लिए बैठने और उतरने की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. साथ ही रोपवे की कार्यदायी संस्था को कुछ जरूरी निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें डिजाइन में शामिल करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड: लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद, गंगोत्री NH पर आवाजाही शुरू

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मसूरी के किंग्रेग पर बन रही बहुउद्देश्यीय पार्किंग का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को जल्द कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है, जिससे मसूरी में पार्किंग की समस्या को दूर किया जा सके.

पढ़ें-त्रिवेंद्र की विस सीट में 2 साल में 4 पुल ध्वस्त, देखें खस्ताहाल पुलों का इतिहास

इस मौके पर पर्यटन विभाग के जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, देहरादून जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान समेत नगर पालिका मसूरी व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details