ऋषिकेश के व्यापारियों संग मीटिंग ऋषिकेश: आगामी त्यौहारी सीजन को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिए ऋषिकेश पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. पुलिस ने त्यौहारी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार के व्यवधान से निपटने के लिए क्षेत्र के तमाम व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारियों से क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं के समाधान का भरोसा पुलिस ने दिया.
पुलिस प्रशासन की व्यापारियों के साथ बैठक: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन पुलिस चौकी में एडिशनल एसपी जेआर जोशी और सीओ डीसी ढौंडियाल पहुंचे. उन्होंने होटल, रिजॉर्ट, धर्मशाला, राफ्टिंग व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारियों ने एसपी को बताया कि क्षेत्र में पर्यटकों के आने से व्यापारियों का कारोबार तो बढ़ता है, लेकिन सबसे ज्यादा ट्रैफिक बाधित होता है. इसका स्थाई समाधान आज तक नहीं निकल सका है.
एडिशनल एसपी ने सुनी व्यापारियों की समस्या: इसके अलावा पर्यटकों को सूखा नशा बेचने वाले भी क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. कुछ लोग यातायात नियमों का उल्लंघन भी क्षेत्र में करते हैं. जिनकी वजह से सड़क हादसे होने की आशंका बनी रहती है. व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को बताकर समाधान करने की मांग एडिशनल एसपी से की. एडिशनल एसपी जेआर जोशी ने सभी समस्याओं को अपनी डायरी में नोट करने के बाद उनका समाधान करने का भरोसा व्यापारियों को दिया है.
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में पर्यटकों को चोरी छिपे परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर दो को किया गिरफ्तार
एडिशनल एसपी ने व्यापारियों को किया आश्वस्त: एसपी ने बताया कि पर्यटकों की संख्या अधिक आ जाने की वजह से क्षेत्र में जाम लगता है. यह समस्या किसी से छिपी नहीं है. पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए हर संभव प्रयास करती है. और ज्यादा मेहनत से ट्रैफिक को सुचारू चलाने के प्रयास किए जाएंगे. नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में नशे के खिलाफ भाजपाइयों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन, स्मैक तस्कर पर कार्रवाई की उठाई मांग