उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपर सचिव कृषि रणवीर चौहान को मिला निदेशक उद्यान का प्रभार, भ्रष्टाचार के आरोपों में बवेजा को किया गया था सस्पेंड - Ranveer Singh Chauhan

अपर सचिव कृषि रणवीर सिंह चौहान को निदेशक उद्यान का प्रभार दिया गया है. पहले निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा के निलंबन के बाद रणवीर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बवेजा को पिछले हफ्ते ही निलंबित किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 4:34 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड उद्यान विभाग में निदेशक की जिम्मेदारी अब रणवीर सिंह चौहान संभालेंगे. फिलहाल, रणवीर सिंह चौहान कृषि विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं. रणवीर सिंह को ये जिम्मेदारी निदेशक रहे हरमिंदर सिंह बवेजा के निलंबन के बाद दी गई है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के उद्यान विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हरमिंदर सिंह बवेजा पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगे थे. सीएम धामी ने ही बवेजा को सस्पेंड करने की कार्रवाई की थी.

उत्तराखंड उद्यान विभाग में निदेशक रहे डॉ. हरमिंदर सिंह बवेजा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निलंबित करने का आदेश जारी किया. दूसरी तरफ इस पद की जिम्मेदारी फिलहाल रणवीर सिंह चौहान देखेंगे. रणवीर सिंह चौहान फिलहाल कृषि विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी देख रहे हैं. हरमिंदर सिंह बवेजा के निलंबित होने के चलते खाली हुए निदेशक के पद पर उन्हें फौरी तौर से जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही हरमिंदर सिंह बवेजा पर लगे तमाम आरोपों की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई थी, जहां जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए.

रणवीर सिंह चौहान शासन में अपर सचिव के तौर पर काम देख रहे हैं और इससे पहले रणवीर सिंह चौहान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं. फिलहाल निदेशक उद्यान के महत्वपूर्ण पद खाली होने के कारण उन्हें इसकी जिम्मेदारी देखने के लिए कहा गया है. हालांकि, माना यह भी जा रहा है कि इस पद पर जल्द ही किसी नए चेहरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है. सचिव कृषि दीपेंद्र चौधरी ने इसके मद्देनजर आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश पर स्पष्ट किया गया है कि उत्तराखंड में निदेशक उद्यान के रिक्त पद पर रणवीर सिंह चौहान अतिरिक्त प्रभार देखेंगे और शासन के अग्रिम आदेशों तक उनके पास यह जिम्मेदारी रहेगी. उधर दूसरी तरफ निदेशक उद्यान रहे हरमिंदर सिंह बवेजा को पहले ही निलंबन के आदेश के साथ ही गढ़वाल कमिश्नर के पौड़ी स्थित कार्यालय में अटैच किया गया है.

ये भी पढ़ेंःन मंत्री को खबर, ना सचिव को पता, सस्पेंड हो गए उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा, अब यहां काटेंगे निलंबन काल

ABOUT THE AUTHOR

...view details