देहरादून: कुंभ मेले के पहले दिन देर रात अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ संतों की मारपीट की घटना के बाद वो सबका दिल जीतते हुए संतों के बीच पहुंच गए. घायल हरबीर सिंह अस्पताल से सीधे नाराज साधु-संतों के बीच पहुंचे. खास बात ये रही कि हरबीर सिंह उसी अखाड़े में पहुंचे, जहां उनके साथ ये घटना हुई थी. वहीं, संतों ने भी दिल खोलकर हरबीर सिंह का स्वागत किया.
दरअसल, अव्यवस्थाओं को लेकर बैरागी अखाड़ा लगातार प्रशासन और सरकार के कार्यों पर उंगली उठा रहा है. मेले का दूसरा दिन होने के बावजूद आज भी बैरागी कैंप में संतों की छावनी का काम चल रहा है, इसी बात से संतों में काफी नाराजगी है. ऐसे में गुरुवार रात जब बैरागी कैंप में लाइट नहीं थी तो उप मेलाधिकारी हरबीर सिंह को बुलाया गया था, जहां पर उनकी संतों के साथ तू तू-मैं मैं होने के बाद हाथापाई भी हो गई थी. इस घटना में हरबीर सिंह को चोट भी आई. हालांकि, देर शाम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और तमाम संतों ने इस घटना की निंदा की थी.