उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य महकमा, अब तैनात की डॉक्टर्स की फौज - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में डेंगू का डंक विकराल होता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 3423 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 19, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 10:49 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में डेंगू विकराल रूप ले चुका है. डेंगू की रोकथान के लिए की गई स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियों फेल हैं. राजधानी देहरादून में रोज डेंगू के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. इन हालात में डेंगू पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून और हल्द्वानी में डॉक्टरों की फौज उतारी है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे ने डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देहरादून और हल्द्वानी में डॉक्टरों की तैनाती कर दी है. महकमे ने देहरादून में दो डिप्टी सीएमओ समेत 12 डॉक्टरों की तैनाती की है. वहीं हल्द्वानी में भी दो डिप्टी सीएमओ और 10 डॉक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा दो अतिरिक्त लैब टेक्नीशियन भी लैब में लिए तैनात किए गए हैं.

पढ़ें- अब दो से ज्यादा बच्चे वाले भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर लगाई रोक

बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 3423 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया है. वहीं डीएवी पीजी कॉलेज के 4 प्रोफेसरों में डेंगू की पुष्टि हुई है. डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने इसकी पुष्टि की है.

डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य महकमा

पढ़ें- Video: पिरान कलियर में चप्पल-जूते रखने को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर चले लात घूंसे

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को आडे़ हाथों लिया है. हाल ही में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल इस मामले में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिला था. जिसके बाद राजभवन ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई. डीजी हेल्थ डॉक्टर आर के पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य महकमा डेंगू की रोकथाम के लिए प्रयासरत है और इसके लिए उसने पूरी तैयारी की है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details