देहरादून:उत्तराखंड में डेंगू विकराल रूप ले चुका है. डेंगू की रोकथान के लिए की गई स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियों फेल हैं. राजधानी देहरादून में रोज डेंगू के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. इन हालात में डेंगू पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून और हल्द्वानी में डॉक्टरों की फौज उतारी है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे ने डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देहरादून और हल्द्वानी में डॉक्टरों की तैनाती कर दी है. महकमे ने देहरादून में दो डिप्टी सीएमओ समेत 12 डॉक्टरों की तैनाती की है. वहीं हल्द्वानी में भी दो डिप्टी सीएमओ और 10 डॉक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा दो अतिरिक्त लैब टेक्नीशियन भी लैब में लिए तैनात किए गए हैं.
पढ़ें- अब दो से ज्यादा बच्चे वाले भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर लगाई रोक