देहरादून: उत्तराखंड में बायोमेट्रिक व्यवस्था एक बार फिर शुरू हो गई है. मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी अधिकारियों को बायोमैट्रिक से ही हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के मामले कम होने के बाद अब मुख्य सचिव ने बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के समय पर आने के निर्देश भी दिए हैं. बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी आवश्यक होगा.
उत्तराखंड में बायोमेट्रिक व्यवस्था एक बार फिर शुरू हो गई है. मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी अधिकारियों को बायोमैट्रिक से ही हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं. कोविड के चलते बायोमेट्रिक मशीन से अब तक उपस्थिति नहीं लगाई जा रही थी. कोरोना कोरोना के मामले कम होने के बाद अब मुख्य सचिव ने बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सचिव ने साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के समय पर आने के निर्देश भी दिए हैं. बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी आवश्यक होगा.
अपर मुख्य सचिव ने याद दिलाई जिम्मेदारी:वहीं उत्तराखंड में कर्मचारियों को बेहतर कार्य संस्कृति से जोड़ने के लिए सरकार लगातार दिशा निर्देश जारी कर रही है. खास तौर पर अधिकारियों को समय से कार्यालय आने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारी-कर्मचारियों को फिर उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाई है.