उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी बहाल, मुख्य सचिव बोले- समय पर दफ्तर पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी - Additional Chief Secretary to Chief Minister Radha Raturi

उत्तराखंड में बायोमेट्रिक व्यवस्था एक बार फिर शुरू हो गई है. मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी अधिकारियों को बायोमैट्रिक से ही हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी आवश्यक होगा.

अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री

By

Published : May 2, 2022, 9:35 PM IST

Updated : May 3, 2022, 8:39 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बायोमेट्रिक व्यवस्था एक बार फिर शुरू हो गई है. मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी अधिकारियों को बायोमैट्रिक से ही हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के मामले कम होने के बाद अब मुख्य सचिव ने बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के समय पर आने के निर्देश भी दिए हैं. बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी आवश्यक होगा.

उत्तराखंड में बायोमेट्रिक व्यवस्था एक बार फिर शुरू हो गई है. मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी अधिकारियों को बायोमैट्रिक से ही हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं. कोविड के चलते बायोमेट्रिक मशीन से अब तक उपस्थिति नहीं लगाई जा रही थी. कोरोना कोरोना के मामले कम होने के बाद अब मुख्य सचिव ने बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सचिव ने साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के समय पर आने के निर्देश भी दिए हैं. बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी आवश्यक होगा.

अपर मुख्य सचिव ने याद दिलाई जिम्मेदारी:वहीं उत्तराखंड में कर्मचारियों को बेहतर कार्य संस्कृति से जोड़ने के लिए सरकार लगातार दिशा निर्देश जारी कर रही है. खास तौर पर अधिकारियों को समय से कार्यालय आने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारी-कर्मचारियों को फिर उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाई है.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात प्रत्येक कार्मिक से यह अपेक्षा कि है वे सुबह 9ः30 बजे अपने कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करें. इसके लिए एसीएस राधा रतूड़ी ने वरिष्ठ अधिकारियों को खुद अपने अधीनस्थों से सम्बन्धित निजी स्टाफ/अनुभागों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: चंपावत उपचुनाव: तारीख का ऐलान, सीएम धामी की किस्मत का होगा फैसला, देखें पूरी डिटेल

यही नहीं लगातार 3 दिन तक कार्यालय में देरी से आने वाले कर्मचारियों के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. नए निर्देशों के अनुसार ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के लिए संस्कृति सचिवालय प्रशासन विभाग को भेजी जाएगी. अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध सभी सचिवों, प्रभारी सचिव से कार्मिकों की कार्यालयों में समय पर उपस्थिति की निरीक्षण आख्या भी नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाने की भी अपेक्षा की है.

Last Updated : May 3, 2022, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details