उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ACS राधा रतूड़ी ने ली अधिकारियों की बैठक, कार्यों के सरलीकरण के दिये निर्देश - Additional Chief Secretary Radha Raturi

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ई ऑफिस व्यवस्था पर जोर देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने सरकारी कामों में तेजी लाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है. राधा रतूड़ी ने सरकारी कामों के सरलीकरण और लोगों की समस्याओं के समाधान के लगातार एक्टिव रहने के निर्देश दिये हैं.

Etv Bharat
ACS राधा रतूड़ी ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Aug 21, 2023, 9:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तमाम अधिकारियों को तेजी से पत्रावलियां निस्तारित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी समय-समय पर अफसरों को निर्देश देते रहे हैं. इस बार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों को पत्रावली तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सख्त हिदायत देते हुए बेवजह आपत्तियां न लगाने के लिए कहा है. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कर्मचारियों को साफ किया है कि ई ऑफिस व्यवस्था को सरकारी कामों के सरलीकरण और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लागू किया जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक के दौरान पत्रावलीयों को बेवजह ना रोकने की भी एसीएस ने हिदायद दी है.

पढे़ं-Tehri Landslide: चंबा पार्किंग में पहाड़ी से गिरा मलबा, दबे कई वाहन, मासूम समेत 4 लोगों की मौत

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जो भी जरूरतमंद है उनको डीबीटी के जरिए सीधा लाभ दिया जाए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश हैं कि अधिकारी और कर्मचारी सर्वोच्च निष्ठा के साथ कम करें.राधा रतूड़ी ने कहा मुख्यमंत्री कार्यालय पूरे प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय है. यही कार्यालय पूरे प्रदेश में उदाहरण भी पेश करता है. मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार कर्मचारी काम करें. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सीएम कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके नाम से होने वाले साइबरशॉट के लिए भी सतर्क रहने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details