देहरादून: उत्तराखंड में तमाम अधिकारियों को तेजी से पत्रावलियां निस्तारित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी समय-समय पर अफसरों को निर्देश देते रहे हैं. इस बार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों को पत्रावली तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सख्त हिदायत देते हुए बेवजह आपत्तियां न लगाने के लिए कहा है. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कर्मचारियों को साफ किया है कि ई ऑफिस व्यवस्था को सरकारी कामों के सरलीकरण और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लागू किया जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक के दौरान पत्रावलीयों को बेवजह ना रोकने की भी एसीएस ने हिदायद दी है.