उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM हेल्पलाइन में अधिकारियों की लापरवाही, सरकार ने दिए कार्रवाई के निर्देश - अधिकारियों की लापरवाही

राजधानी में सीएम हेल्पलाइन में अधिकारियों की लापरवाही के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मामले का संज्ञान लिया है. राधा रतूड़ी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अधिकारियों को समस्याओं को सुलझाने में गंभीरता बरतनी होगी.

सीएम हेल्पलाइन में सामने आ रही अधिकारियों की लापरवाही.

By

Published : Jul 12, 2019, 8:45 PM IST

देहरादून: राजधानी में प्रदेश के लोगों की समस्या सुनने के लिए बनाए गये सीएम हेल्पलाइन में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गये हैं.

सीएम हेल्पलाइन को लेकर आ रही शिकायतों पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समस्याओं को सुलझाने में गंभीरता दिखानी होगी.

पढ़ें:केदारनाथ मार्ग पर दरकी पहाड़ी, एक की मौत, 8 तीर्थयात्री घायल, रोकी गई यात्रा

बता दें कि सीएम हेल्पलाइन के जरिए आम लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कुछ लापरवाह अधिकारियों के चलते पूरा नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन समस्याओं को लेकर उनका समाधान करने के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरूआत की थी.

मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि कुछ अधिकारी मामलों को लेकर लापरवाही बरत रहे थे. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने के 1 हफ्ते के अंदर अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details