देहरादून: उत्तराखंड में मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया है. एक दिन पहले ही शासकीय प्रवक्ता से बातचीत के बाद मनरेगा कर्मचारियों की मांग पर सहमति बन गई थी. उसके बाद हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया गया था, जिस पर आज बातचीत होनी है.
उत्तराखंड में मनरेगा कर्मचारियों की नियुक्ति पूर्ववत स्थिति में होने की वार्ता के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया था. मामले में आज अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया है. इस मामले में सरकार के आदेशों के बाद स्थितियां स्पष्ट हो गई हैं, लेकिन कर्मचारियों के 5% वेतन बढ़ाए जाने के मामले को लेकर पेंच फंसा है.