उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है', ACS गृह राधा रतूड़ी का सनसनीखेज बयान - यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है

अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी के मुताबिक यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है. यह बयान उस वक्त दिया है. जब दोनों प्रदेश की पुलिस कुंडा फायरिंग केस के बाद आमने-सामने हैं.

ACS home Radha Raturi
राधा रतूड़ी

By

Published : Oct 17, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 6:42 PM IST

देहरादूनःअपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी के मुताबिक यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है. राधा रतूड़ी ने आगे कहा कि अगर आप निर्दोष को सजा देंगे तो और 99 अपराधी पैदा होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस निर्दोष को नहीं पकड़ती है.

बता दें कि उधम सिंह नगर में कुंडा फायरिंग केस (Kunda Firing Case) के बाद से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस के बीच मुकदमाबाजी जारी है. एक तरफ उत्तराखंड पुलिस यूपी पुलिस की दबिश को गलत ठहराने में जुटी है तो वहीं यूपी पुलिस ने भी अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया. उत्तराखंड और यूपी के बीच इस घटना को लेकर चल रही टेंशन अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जो शायद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच के इस विवाद को और भी बढ़ा देगा.

ACS गृह राधा रतूड़ी का बयान.

निर्दोष लोगों को पकड़ती है यूपी पुलिसःदरअसल, अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने सूबे में हुए विभिन्न अपराधों पर पुलिस की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में (Radha Raturi accuses UP Police fake disclosures) कहा कि उत्तराखंड की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरतती है. उन्होंने कहा कि क्राइम को सही तरीके से सॉल्व किया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार निर्दोष लोगों को पकड़ कर अपराधिक घटना का खुलासा करने का दावा (UP Police fake disclosures) कर देती है, लेकिन ऐसा करने से दूसरे कई अपराधी समाज में पैदा हो जाते हैं.

यूपी पुलिस की भूमिका के सवाल को करार दिया उदाहरणःउत्तर प्रदेश पुलिस पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Additional Chief Secretary Home Radha Raturi) की तरफ से कही गई यह बात बेहद गंभीर है. खासतौर पर तब जब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही एक घटना को लेकर आमने सामने दिखाई दे रही है. हालांकि, इस बयान के बाद पत्रकारों की तरफ से पूछे गए यूपी पुलिस की भूमिका के सवाल पर राधा रतूड़ी ने इसे एक उदाहरण करार दिया.
ये भी पढ़ेंःउधम सिंह नगर में 9 महीने में 37 हत्याएं, अवैध खनन व जमीनी विवाद बन रहा खूनी संघर्ष की वजह

वहीं, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपराधों के बढ़ने को लेकर मीडिया की भूमिका भी सामने रख दी. उन्होंने कहा कि कई बार गलत रिपोर्टिंग भी ऐसी घटनाओं के लिए वजह बन सकती है. इसलिए पुलिस मीडिया के साथ मिलकर काम करना चाहती है. यह पहला मौका है, जब अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी ने कैबिनेट मंत्री के भाई के यहां डकैती पढ़ने के बाद जाकर इस तरह पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस राधा रतूड़ी के साथ ही विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद रहे.

गौर हो कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से अपराध के जो मामले सामने आए हैं. उससे लॉ एंड ऑर्डर (Law And order in Uttarakhand) पर सीधे सवाल खड़े हो रहे हैं. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती से तो पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच पहली बार अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने ट्रैफिक प्लान और अपराधिक घटनाओं को लेकर सामने आते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर बात रखी.
ये भी पढ़ेंःदीदी को गोली मार दी...कहती भागी महिला, काशीपुर गोलीकांड का वीडियो आया सामने

Last Updated : Oct 17, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details