देहरादूनःसचिवालय में मंगलवार शाम को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सक्षम अधिकारियों और सचिवालय संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों व संघ के पदाधिकारियों ने गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने, एसीपी की पूर्व व्यवस्था की बहाली समेत कई मांगों जल्द पूरा करने की मांग की.
सचिवालय संघ द्वारा सचिवालय में 20 सितंबर से चल रहे चरणबद्ध आंदोलन व सोमवार को सचिवालय परिसर में गोल्डन कार्ड से संबंधित शासनादेश की होली दहन के बाद मंगलवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सक्षम अधिकारियों और सचिवालय संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.
बैठक में कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने की प्रमुख मांग सहित एसीपी की पूर्व व्यवस्था की बहाली, शिथिलीकरण नियमावली 2010 को फिर प्रभावी किए जाने की मांग जल्द पूरी करने की मांग की. इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर पर बैठक में चर्चा हुई. बैठक में सचिवालय संघ ने अपनी मांगों को पूरा करने की पुरजोर पैरवी की.
ये भी पढ़ेंः हरक के सामने कॉमरेड ने इन बीजेपी मुख्यमंत्रियों को बताया 'नालायक', मुस्कुराते रहे वन मंत्री
इस संबंध में सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि बुधवार को सचिवालय संघ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होनी है. उन्होंने कहा कि बैठक में संघ के एक जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में कार्मिक हित में फैसले कराए जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इस संबंध में सभी तथ्य व आधार संघ के पास पहले से मौजूद हैं. बैठक की तैयारी संघ द्वारा कर ली गई है.