उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर उत्तराखंड, एहतियातन सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किए आदेश - चमकी बुखार

बिहार में 173 बच्चों की जान ले चुका चमकी बुखार का साया उत्तराखंड पर न पड़े इसलिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट रहने को कहा है. मामले में सीएम त्रिवेंद्र ने पूर्व में भी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर चमकी बुखार की राज्य में स्थिति की जानकारी ली थी.

चमकी बुखार को अधिकारियों को निर्देश जारी.

By

Published : Jun 21, 2019, 1:15 PM IST

देहरादून:बिहार में बेकाबू हुए चमकी बुखार (एक्यूट इनसेफ्लाइटिस सिंड्रोम) को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर चमकी बुखार को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बिहार में 173 से ज्यादा बच्चों की जान ले चुका चमकी बुखार उत्तराखंड तक नहीं पहुंचा है, लेकिन एहतियातन इसकी रोकथाम के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेशों में साफ कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग को न केवल चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर रहना है बल्कि ऐसी परिस्थितियां होने पर इससे जुड़ी औषधियों की उपलब्धता पर भी पूरी करनी हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में चमकी बुखार का फिलहाल एक भी मामला सामने नहीं आया है और वो कामना करते हैं कि उत्तराखंड इस वायरस से बचा रहे.

पढ़ें-मेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ बैठककर चमकी बुखार को लेकर जानकारियां ली थी. इसके बाद अब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details