उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिनेत्री उर्मि नेगी की फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 5 मई को होगी प्रदर्शित - गढ़वाली फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2

उर्मि नेगी की फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म भी 5 मई को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करते हुए लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ये फिल्म इतिहास रचेगी.

actress urmi negi
उर्मि की फिल्म

By

Published : May 3, 2023, 10:28 AM IST

Updated : May 3, 2023, 12:03 PM IST

फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च

देहरादून: 5 मई को प्रदर्शित होने जा रही सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक और अभिनेत्री उर्मि नेगी की फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2 का ट्रेलर सुप्रसिद्ध गायक नरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा लॉन्च किया गया. इस मौके पर पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, हास्य कलाकार घनानंद, सुप्रसिद्ध समाजसेवी रघुवीर बिष्ट और शांति रावत मौजूद थे.

आयोजकों का कहना है कि उनके द्वारा इससे पहले शराब जैसी सामाजिक बुराई के विरोध में बथौं सुबेरौ घाम 2 फिल्म बनाकर समाज में जन चेतना का काम किया गया था. गौरतलब है कि इस फिल्म में पहाड़ों से पलायन जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बनाकर जनता और सरकार को पलायन रोकने के प्रति सचेत किया गया है. इसका फिल्मांकन फिल्म निर्माता और निर्देशक उर्मि नेगी ने किया है.

उत्तराखंड की स्वर कोकिला के रूप में प्रसिद्ध अनुराधा निराला की मधुर आवाज में गीतों को संजोया गया है. इसके साथ ही फिल्म का शीर्षक गीत जागर सम्राट पद्मश्री डॉ प्रीतम भरतवाण की ओर से लिखा गया है. इस फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी भूमिका अदा की है. फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सुप्रसिद्ध गायक नरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि फिल्म 5 मई को देहरादून आईएसबीटी के निकट कार्निवल सिनेमा और एनिमल सिनेमा में दोपहर 2 बजे से प्रदर्शित की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये फिल्म उत्तराखंडी फिल्मों के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार में हो रही गढ़वाली फिल्म 'अपणू गौं अपणू घौर' की शूटिंग

गौरतलब है कि इस फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2 की शूटिंग अप्रैल 2022 में पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी, उत्तरकाशी सहित मुंबई में भी हुई है. ऐसे में यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म थिएटर में लगने के बाद दर्शकों को अभिनय के दम पर सोचने को मजबूर करने जा रही है.

Last Updated : May 3, 2023, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details