देहरादून: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है और ये लहर पहले ज्यादा खतरनाक है. कोरोना के दूसरे लहर के बीच हरिद्वार में आस्था का महाकुंभ चल रहा है.
इसी बीच एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट के जरिए महाकुंभ में जुटी भीड़ पर निशाना साधा है. एक वीडियो पर कमेंट करते हुए ऋचा ने इसे महामारी फैलाने वाला इवेंट बताया हैं उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'सबसे ज्यादा फैलाने वाला इवेंट'.