उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिल्म आदिपुरुष को लेकर भड़की अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, फिल्म निर्माता को जमकर कोसा - Actress Himani Shivpuri

आदिपुरुष फिल्म को लेकर हो रहे बवाल में अब जानी- मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने एंट्री मारी है. उन्होंने फिल्म की अलोचना की है और फिल्म मेकर्स को लोगों की भावनाओं के साथ न खिलने की हिदायत दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:31 PM IST

फिल्म आदिपुरुष को लेकर भड़की अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी

देहरादून: 16 जून को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल मचा हुआ है. जिस तरह से इस फिल्म में डायलॉग इस्तेमाल किए गए हैं. उसकी खूब आलोचना हो रही है. फिल्म को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि उनकी भावनाओं का दोहन किया जा रहा है. इसी बीच जानी-मानी फिल्म एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीता माता को इस तरह से अर्धनग्न नहीं देखा जा सकता हैं.

एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने कहा कि इस फिल्म में मां सीता का जिस प्रकार से चित्रण किया गया है. वह रामचरितमानस से मेल नहीं खाता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सीता मां हम सबके लिए पूजनीय रही हैं, इसलिए हम उनको फिल्मों में इस तरह से नहीं देख सकते हैं. इससे पहले जाने-माने चित्रकार स्वर्गीय मकबूल फिदा हुसैन को हिंदू देवियों की विवादास्पद पेंटिंग बनाने पर भारी विरोध हुआ था.

ये भी पढ़ें:Adipurush: जानबूझ कर लिखें हैं फिल्म के ऐसे डायलॉग, मनोज मुंतशिर ने अपने अंदाज में जवाब देकर मांगी माफी

अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े फिल्म मेकर्स, प्रोड्यूसर और कलाकारों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह लोगों के सेंटीमेंट के साथ खिलवाड़ ना करें, क्योंकि फिल्म देखने वही लोग आते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को हिट करते हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स को उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म का निर्माण करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीता हमारे लिए कोई सामान्य महिला नहीं हैं, बल्कि सीता को मां के रूप में देखा जाता है. ऐसे में मां सीता का आदिपुरुष में इस तरह से चित्रण करना अपमानजनक है.
ये भी पढ़ें:Delhi high Court: 'आदिपुरुष' के विवादित प्रसंग को हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details