ऋषिकेश: अभिनेत्री आरती नागपाल ने ऋषिकेश पहुंचकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की. इस दौरान अभिनेत्री आरती नागपाल ने कहा कि मां गंगा के तट पर स्वामी चिदानन्द के सान्निध्य में उन्हें काफी आनन्द की प्राप्ति हुई है. यहां की दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से हृदय में शान्ति एवं आत्मबल का संचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस दिव्यधाम में व्यतीत किये पल उनके लिये अविस्मरणीय हैं.
गौर हो कि अभिनेत्री आरती नागपाल परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से कई चीजों पर विस्तार से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साध्वी भगवती से भी मुलाकात की. साथ ही अपने जीवन के अनुभवों को उनसे साझा किया. अभिनेत्री आरती नागपाल ने अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया.