देहरादून: एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद (Actor Vicky Kaushal in Rishikesh) हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर एक के बाद अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट देते देखे जा सकते हैं. फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में विक्की कौशल ऋषिकेश में गंगा नदी में डुबकी लगाते दिखे (Actor Vicky Kaushal bath in Ganga) हैं.
विक्की कौशल ले रहे उत्तराखंड की वादियों का आनंद, गंगा में भी लगाई डुबकी - ऋषिकेश ताजा समाचार टुडे
एक्टर विक्की कौशल इन दिनों उत्तराखंड की वादियों का आनंद ले रहे (Actor Vicky Kaushal in Rishikesh) हैं. बुधवार को भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ऋषिकेश का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में विक्की कौशल गंगा में डुबकी लगाते हुए दिख रहे (Actor Vicky Kaushal bath in Ganga) हैं.
विक्की कौशल ने गंगा स्नान करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विक्की कौशल इस खूबसूरत नगरी को इंजॉय करते दिख रहे हैं. इसके अलावा विक्की कौशल की जिम के अंदर की तस्वीर भी काफी चर्चा में है, जिसमें वह अपना ऐब्स दिखाते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-आमिर खान अपने बेटे आजाद के साथ आम खाते दिखे, तस्वीरें मन मोह लेंगी
इससे पहले उन्होंने मसूरी से बीटीएस का वीडियो साझा किया, जहां वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे (Vicky Kaushal film shooting in uttarakhand) थे. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया "मसूरी !!! इतने प्यार और लुभावने रूप से सुंदर होने के लिए धन्यवाद. मेरे दिल को पहाड़ों में छोड़ कर जल्द ही मिलते हैं!" वीडियो में विक्की को फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते और बातें करते हुए भी देखा जा सकता था.