उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला क्यों हो रहीं ट्रोल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज केदारनाथ धाम पहुंचते ही अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ट्रोल हो गई हैं. दरअसल, उर्वशी रौतेला की ट्रोलिंग होने का कारण खुद उनकी एक पोस्ट है. अपनी पोस्ट में उर्वशी रौतेला आदि गुरु शंकराचार्य और केदारनाथ धाम की बात कर रही थीं लेकिन फोटो उन्होंने बदरीनाथ धाम की पोस्ट की है.

Urvashi Rautela trolled
Urvashi Rautela trolled

By

Published : Nov 5, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 2:11 PM IST

देहरादून:दीपावली के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे और 3 घंटे तक की अपनी धार्मिक यात्रा पूरी की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ पहुंचते ही उत्तराखंड की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ट्रोल होने लगीं. दरअसल, उर्वशी रौतेला की ट्रोलिंग होने का कारण खुद उनकी एक पोस्ट है.

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ पहुंचते ही अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट की. अपनी पोस्ट में वो आदि गुरु शंकराचार्य और केदारनाथ धाम की बात कर रही थीं और फोटो उन्होंने बदरीनाथ धाम की पोस्ट की थी. लोगों ने जैसे ही उर्वशी रौतेला की फोटो को उनके फेसबुक प्रोफाइल पर देखा तो अचानक से कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

उर्वशी रौतेला का पोस्ट.

लोगों ने कमेंट कर उर्वशी से पूछा कि उत्तराखंड की होने के बावजूद भी क्या उनको ये नहीं पता कि कौन सा मंदिर केदारनाथ और बदरीनाथ है? किसी ने उनको मंदिरों के नाम पर टीआरपी बटोरने का काम करने वाला बताया तो कोई उनसे गलती सुधारने की बात कर रहा रहा था.

पढ़ें- विकास-वैक्सीनेशन के लिए PM ने थपथपाई CM धामी की पीठ, बोले- होम स्टे से बढ़ा आत्मविश्वास

आपको बता दें कि 3 दिन पहले ही उर्वशी रौतेला ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए थे, जिसकी फोटो उन्होंने उस वक्त भी डाली थी और आज पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचते ही उन्होंने फिर से सोशल मीडिया पर बदरीनाथ की फोटो डालकर पीएम मोदी का केदारनाथ में स्वागत किया.

Last Updated : Nov 5, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details