देहरादून: जाने-माने फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर अपने बेटे सिद्धांत इस्सर के साथ मिलकर पालघर में हुई साधुओं की हत्या और गौरक्षा पर आधारित फिल्म संहार का निर्माण किया है. दून क्लब में मीडिया से वार्ता करते हुए सिद्धांत इस्सर ने बताया कि पालघर में हुई साधुओं की बेरहमी से की गई हत्या और गौरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनायी है.
उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए मना किया, लेकिन उनके पिता ने उन्हें इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा दी है. इस फिल्म में उनके पिता ने भी अपना अहम किरदार निभाया है. पालघर में हुई साधुओं की हत्या से वे काफी व्यथित हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग पालघर में हुई है और इस फिल्म में गौमाता और धर्म के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया है.