देहरादून:फिल्म एक्टर शाहिद कपूर बीते रविवार को ही अपनी आने वाली फिल्म जर्सी के पहले चरण की शूटिंग निपटा कर मुंबई रवाना हुए थे, लेकिन एक बार फिर अभिनेता शाहिद कपूर के देहरादून पहुंचने की अटकलें तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म जर्सी के दूसरे चरण की शूटिंग के लिए आगामी 8 नवंबर को एक बार फिर फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर देहरादून पहुंचेंगे.
फिल्म जर्सी साउथ की एक सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक है. जिसमें फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर को आप एक युवा क्रिकेटर की भूमिका निभाते देखेंगे. राजधानी देहरादून और मसूरी के कुछ हिस्से में इस फिल्म के कई दृश्य फिल्माएं जा चुके हैं. जिसमें देहरादून के एक जाने-माने स्टेडियम में शाहिद को क्रिकेट खेलते हुए कई दृश्य भी शामिल हैं.