देहरादूनः भोजपुरी अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) इन दिनों देहरादून में है. रवि किशन बूंदी रायता फिल्म (Boondi Raita Film) की शूटिंग करने यहां आए हैं. इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम परिसर में बूंदी रायता फिल्म के सीन शूट किया गया. रवि किशन को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी रही. हालांकि, शूटिंग यूनिट से जुड़े लोगों ने भीड़ को हटाया. इस दौरान रवि किशन ने उत्तराखंड और यहां के लोगों की तारीफ भी की.
देहरादून नगर निगम में बूंदी रायता फिल्म की शूटिंग (boondi raita film shooting) के दौरान अभिनेता और सांसद रवि किशन से मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी मुलाकात की. फिल्म की शूटिंग के बाद अभिनेता रवि किशन ने उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग (film shooting in uttarakhand) के लिए अनुमति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग से यहां युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा. साथ ही कहा कि उत्तराखंड के लोग काफी शांत और काफी प्रेमी भी हैं.
देहरादून नगर निगम में फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग. ये भी पढ़ेंःफिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तराखंड फेवरेट डेस्टिनेशन, OTT प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाएगी सरकार
अभिनेता रवि किशन (actor ravi kishan) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार मिले. ऐसे में यह रोजगार का एक अच्छा माध्यम है. फिल्म की शूटिंग से 300 लोगों का परिवार चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का टाइटल अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन इस फिल्म का नाम बूंदी रायता रखा गया है. इस फिल्म में पति-पत्नी को लेकर एक कहानी बनाई गई है. फिल्म को नेशनल अवार्ड के लिए प्लान किया जा रहा है.
वहीं, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछ गया है. उन्होंने उत्तराखंड के लोगों (People of Uttarakhand) की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी शालीनता वाले हैं. यहां के लोग काफी प्रेम से रहते हैं और उन्हें काफी प्यार भी करते हैं. सभी पहाड़ी लोग शांति प्रिय हैं, इस प्रदेश पर भगवान की कृपा बरसी है.
ये भी पढ़ेंःफिल्म निर्माताओं को भा रहा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, भोजपुरी इंडस्ट्री के विनोद गुप्ता ने बताया प्लान
बता दें कि बूंदी रायता की कहानी एक इंश्योरेंस कर्मचारी की है, जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है. वहीं, आज नगर निगम परिसर (dehradun nagar nigam film shooting) में इस फिल्म का एक छोटा सा सीन फिल्माया गया. फिल्म की शूटिंग देखने के लिए बाहरी लोगों के साथ निगम के कर्मचारी भी काफी संख्या में पहुंचे.
उत्तराखंड में सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग: उत्तराखंड की सुंदर वादियां, पर्वतों, नदियों, खूबसूरत नजारों, वास्तुशिल्प के कारण देवभूमि आकर्षक रचनात्मक स्थलों में हमेशा से ही शामिल रहा है. पहाड़ की विहंगम और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख करते रहे हैं. उत्तराखंड को दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन (film shooting destination uttarakhand) बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है.
उत्तराखंड में शूटिंग होने वाली फिल्मों में मधुमती, भीगी रात, कटी पतंग, लक्ष्य, केदारनाथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कोई मिल गया, लक्ष्य, दम लगा के हईशा, बत्ती गुल मीटर चालू सहित सैकड़ों फिल्में शामिल हैं. शूटिंग के लिए देवभूमि का कॉर्बेट नेशनल पार्क, ऋषिकेश, रानीखेत और मसूरी के पर्यटक स्थल आकर्षण का केंद्र हैं.
उत्तराखंड में पहले से फिल्म नीति मौजूद:प्रदेश में शूटिंग स्थलों का निर्माण, फिल्म निर्माण एवं प्रदर्शन के माध्यम से रोजगार, पर्यटन के महत्व को बढ़ाने एवं क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति, 2015 (Uttarakhand Film Policy) को लागू किया गया था. इस नीति में यह व्यवस्था भी की गई थी कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जाए. ताकि राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे निर्देशक और अभिनेताओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. जिससे उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए एक हब के रूप में उभरेगा.
ये भी पढ़ेंःरुड़की की बेटी ने 'मायानगरी' में बनाई पहचान, फिल्मों में बिखेर रहीं जलवा
2019 में फिल्म नीति में संशोधन: वहीं, फिल्म नीति 2015 में कुछ खामियों के चलते साल 2019 में फिल्म नीति में संशोधन किया गया. जिससे उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे लोगों को सभी सुविधाएं और सहुलियत मिले. वहीं, एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार संशोधित फिल्म नीति 2019 में संशोधन करने के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाने जा रही है. जिससे प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा मिल सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप