मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर शूटिंग का दौर शुरू हो गया है. जिसको लेकर मसूरी के लोगों में काफी उत्साह है. मशहूर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती मसूरी पहुंचे. उनके द्वारा बीएसडब्ल्यू वेब सीरिज के कई सीन फिल्माए गए.
बता दें, मसूरी में बीएसडब्ल्यू वेब सीरिज की शूटिंग सुबह के समय मसूरी पिक्चर पैलेस स्थित एक पुराने होटल में हुई. जिसमें होटल को उत्तराखंड पुलिस अधीक्षक का ऑफिस बनाया गया, जहां पर मिथुन चक्रवर्ती के साथ अभिनेता आर्यन बाजवा और एक्ट्रेस चंदना ने कुछ सीन फिल्माए. वहीं, मसूरी के एक रेस्टोरेंट में मिथुन चक्रवर्ती कुछ महिलाओं के साथ कॉफी पीते नजर आते हैं.
देर शाम को मसूरी के माल रोड ग्रीन चौक पर मिथुन चक्रवर्ती एक चाट की दुकान में चाट खाते में नजर आए. मिथुन चक्रवर्ती और अन्य अभिनेताओं की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई, जिसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.