उत्तराखंड

uttarakhand

", "articleSection": "state", "articleBody": "देश में लॉकडाउन के वजह से परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. लॉकडाउन शुरू होने के दिन जो जहां था वो आज भी वहीं है. फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल शूटिंग के लिए उत्तराखंड में थे. दोनों एक्टरों ने खुद को देवभूमि में ही आइसोलेट किया है.देहरादून : कोरोना की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. दिहाड़ी मजदूर या फिर निजी काम से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचे लोग उसी जगह ठहर गए. ऐसे में आम लोगों के साथ- साथ बॉलीवुड सितारे भी इस लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद हैं. फिल्म सत्या में भीखू महात्रे का रोल निभाने वाले मनोज बाजपेयी और तनु वेड्स मनु से पप्पीजी के नाम से फेमस हुए दीपक डोबरियाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता उत्तराखंड में फंस गए. To you all who are searching for our film 1971 ,it’s available on you tube now.please watch and spread!! https://t.co/7L2LiXl3Gi pic.twitter.com/wx4CMBjmKZ— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 2, 2020 हाल ही में लॉकडाउन से पहले शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे मनोज बाजपेयी और उनके साथ तनु वेड्स मनु फेम एक्टर दीपक डोबरियाल भी फंस गए हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि मनोज बाजपेयी के साथ उनका परिवार भी है. डोबरियाल का परिवार ऐसे समय में मुंबई में है. लॉकडाउन के दौरान मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल एक साथ ही उत्तराखंड के गांव में हैं.ये भी पढ़ें: उत्तराखंड अपर स्वास्थ्य सचिव ने डिसइंफेक्शनल टनल के इस्तेमाल को बताया हानिकारक, जानिए क्यों Our film ‘1971’ has crossed 10 million views in 10 days!!! Thank you all! We are overwhelmed by your love and support! Stay home, Stay safe! #1971moviewritten by #PiyushMishra ⁦directed by ⁦@AmritSagar⁩ pic.twitter.com/IRDxMeGvB9— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 12, 2020 ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल भी नैनीताल के सोनापानी क्षेत्र में बीते 20 मार्च से फंसे हैं. सभी लोग उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुफ्त उठा रहे हैं.बीते 3 सप्ताह से बॉलीवुड के अभिनेता मनोज बाजपेयी ,दीपक डोबरियाल,नीना गुप्ता समेत कई अन्य कलाकार नैनीताल के रामगढ़ के सोनापानी में फंसे हुए हैं. ये सभी लोग बीते 20 मार्च के आस-पास एक वेब फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए थे. लेकिन इसी बीच 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और 14 और 24 मार्च से लॉक डाउन घोषित हो गया. जिस वजह से यह सभी लोग नैनीताल के सोना पानी में फंसे हुए हैं. मनोज बाजपेयी के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी है. View this post on Instagram #guess #guessthecelebrity 😊😊😊 #sonapaniofficial A post shared by Deepak Dobriyal ( Asli Wala ) (@deepakdobriyal1) on Apr 9, 2020 at 8:25am PDT ये भी पढ़ें: चौथे दिन भी उत्तराखंड में नहीं मिला कोरोना का मरीज, 7 लोग स्वस्थ होकर घर लौटेमनोज बाजपेयी अकेले जंगल की सैर की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.हाल ही में मनोज बाजपेयी का एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. View this post on Instagram Kahin ye wo to nahi??😊😊😊😊 #sonapaniofficial A post shared by Deepak Dobriyal ( Asli Wala ) (@deepakdobriyal1) on Apr 9, 2020 at 12:45am PDT सोशल मीडिया में मनोज बाजेपयी ने क्वारंटाइन के टाइम में ट्विटर पर अपनी एक फिल्म का लिंक पोस्ट किया है. मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'जो लोग मेरी फिल्म 1971 को खोज रहे हैं, यह यूट्यूब पर उपलब्ध है. प्लीज इसे देखें और ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं.वही, ईटीवी भारत के द्वारा जब मनोज बाजपेयी के मैनेजर से बात करने की कोशिश की, तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी सभी लोग फिलहाल ठीक हैं और जब उन्हें कोई दिक्कत होगी वह ईटीवी भारत से अवश्य संपर्क करेंगे.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/uttarakhand/state/dehradun/actor-manoj-bajpayee-and-deepak-dobriyal-stuck-in-uttarakhand-due-to-lock-down/uttarakhand20200413133835381", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2020-04-13T13:38:51+05:30", "dateModified": "2020-04-13T14:52:31+05:30", "dateCreated": "2020-04-13T13:38:51+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6772405-thumbnail-3x2-im.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/uttarakhand/state/dehradun/actor-manoj-bajpayee-and-deepak-dobriyal-stuck-in-uttarakhand-due-to-lock-down/uttarakhand20200413133835381", "name": "लॉकडाउन: 'भीखू महात्रे' और 'पप्पीजी' देवभूमि में खुद हुए आइसोलेट", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6772405-thumbnail-3x2-im.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6772405-thumbnail-3x2-im.jpg", "width": 1200, "height": 675 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Uttarakhand", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: 'भीखू महात्रे' और 'पप्पीजी' देवभूमि में खुद हुए आइसोलेट - समाचार देहरादून

देश में लॉकडाउन के वजह से परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. लॉकडाउन शुरू होने के दिन जो जहां था वो आज भी वहीं है. फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल शूटिंग के लिए उत्तराखंड में थे. दोनों एक्टरों ने खुद को देवभूमि में ही आइसोलेट किया है.

lock-down
फिल्‍म एक्टर दीपक डोबरियाल-मनोज बाजपेयी ने देवभूमि के खुद को किया सेल्फ आइसोलेट

By

Published : Apr 13, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 2:52 PM IST

देहरादून :कोरोना की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. दिहाड़ी मजदूर या फिर निजी काम से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचे लोग उसी जगह ठहर गए. ऐसे में आम लोगों के साथ- साथ बॉलीवुड सितारे भी इस लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद हैं. फिल्म सत्या में भीखू महात्रे का रोल निभाने वाले मनोज बाजपेयी और तनु वेड्स मनु से पप्पीजी के नाम से फेमस हुए दीपक डोबरियाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता उत्तराखंड में फंस गए.

हाल ही में लॉकडाउन से पहले शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे मनोज बाजपेयी और उनके साथ तनु वेड्स मनु फेम एक्टर दीपक डोबरियाल भी फंस गए हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि मनोज बाजपेयी के साथ उनका परिवार भी है. डोबरियाल का परिवार ऐसे समय में मुंबई में है. लॉकडाउन के दौरान मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल एक साथ ही उत्तराखंड के गांव में हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड अपर स्वास्थ्य सचिव ने डिसइंफेक्शनल टनल के इस्तेमाल को बताया हानिकारक, जानिए क्यों

ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल भी नैनीताल के सोनापानी क्षेत्र में बीते 20 मार्च से फंसे हैं. सभी लोग उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुफ्त उठा रहे हैं.बीते 3 सप्ताह से बॉलीवुड के अभिनेता मनोज बाजपेयी ,दीपक डोबरियाल,नीना गुप्ता समेत कई अन्य कलाकार नैनीताल के रामगढ़ के सोनापानी में फंसे हुए हैं. ये सभी लोग बीते 20 मार्च के आस-पास एक वेब फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए थे. लेकिन इसी बीच 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और 14 और 24 मार्च से लॉक डाउन घोषित हो गया. जिस वजह से यह सभी लोग नैनीताल के सोना पानी में फंसे हुए हैं. मनोज बाजपेयी के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी है.

ये भी पढ़ें:चौथे दिन भी उत्तराखंड में नहीं मिला कोरोना का मरीज, 7 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

मनोज बाजपेयी अकेले जंगल की सैर की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.हाल ही में मनोज बाजपेयी का एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

सोशल मीडिया में मनोज बाजेपयी ने क्वारंटाइन के टाइम में ट्विटर पर अपनी एक फिल्म का लिंक पोस्ट किया है. मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'जो लोग मेरी फिल्म 1971 को खोज रहे हैं, यह यूट्यूब पर उपलब्ध है. प्लीज इसे देखें और ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं.

वही, ईटीवी भारत के द्वारा जब मनोज बाजपेयी के मैनेजर से बात करने की कोशिश की, तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी सभी लोग फिलहाल ठीक हैं और जब उन्हें कोई दिक्कत होगी वह ईटीवी भारत से अवश्य संपर्क करेंगे.

Last Updated : Apr 13, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details