देहरादून :कोरोना की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. दिहाड़ी मजदूर या फिर निजी काम से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचे लोग उसी जगह ठहर गए. ऐसे में आम लोगों के साथ- साथ बॉलीवुड सितारे भी इस लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद हैं. फिल्म सत्या में भीखू महात्रे का रोल निभाने वाले मनोज बाजपेयी और तनु वेड्स मनु से पप्पीजी के नाम से फेमस हुए दीपक डोबरियाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता उत्तराखंड में फंस गए.
हाल ही में लॉकडाउन से पहले शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे मनोज बाजपेयी और उनके साथ तनु वेड्स मनु फेम एक्टर दीपक डोबरियाल भी फंस गए हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि मनोज बाजपेयी के साथ उनका परिवार भी है. डोबरियाल का परिवार ऐसे समय में मुंबई में है. लॉकडाउन के दौरान मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल एक साथ ही उत्तराखंड के गांव में हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड अपर स्वास्थ्य सचिव ने डिसइंफेक्शनल टनल के इस्तेमाल को बताया हानिकारक, जानिए क्यों
ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल भी नैनीताल के सोनापानी क्षेत्र में बीते 20 मार्च से फंसे हैं. सभी लोग उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुफ्त उठा रहे हैं.बीते 3 सप्ताह से बॉलीवुड के अभिनेता मनोज बाजपेयी ,दीपक डोबरियाल,नीना गुप्ता समेत कई अन्य कलाकार नैनीताल के रामगढ़ के सोनापानी में फंसे हुए हैं. ये सभी लोग बीते 20 मार्च के आस-पास एक वेब फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए थे. लेकिन इसी बीच 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और 14 और 24 मार्च से लॉक डाउन घोषित हो गया. जिस वजह से यह सभी लोग नैनीताल के सोना पानी में फंसे हुए हैं. मनोज बाजपेयी के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी है.