उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिनेता इरफान खान का उत्तराखंड से था गहरा लगाव, इन फिल्मों की शूटिंग की थी

इरफान खान कई बार अपनी विभिन्न फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए थे. इसमें साल 2012 में आई फिल्म 'पान सिंह तोमर', साल 2017 में आई फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' का नाम शामिल है. यह दोनों ही फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थीं.

इरफान खान
इरफान खान

By

Published : Apr 29, 2020, 3:20 PM IST

देहरादूनःबॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इरफान खान (54) का आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है. इरफान लंबे समय से कोलन इंफेक्शन से ग्रसित थे. उनका काफी दिनों तक इलाज चलता रहा, लेकिन अंत में वे जिंदगी की जंग हार गए. अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का उत्तराखंड से भी गहरा लगाव रहा है.

इरफान खान कई बार अपनी विभिन्न फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए थे. साल 2012 में आई फिल्म 'पान सिंह तोमर', साल 2017 में आई फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' का नाम इनमें शामिल है. यह दोनों ही फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थीं. जहां पान सिंह तोमर फिल्म की शूटिंग रुड़की और उसके आसपास के इलाकों में हुई थी. वहीं, करीब करीब सिंगल में कई सीन और गाने ऋषिकेश की खूबसूरत लोकेशन में फिल्माए गए थे.

ये भी पढ़ेःबॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन

गौर हो कि इसी साल मार्च 2020 में भी इरफान की 'अंग्रेजी Medium' फिल्म भी रिलीज हुई थी. कोरोना वायरस के चलते यह फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल नहीं हो पाई, लेकिन फिर भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और इरफान के अभिनय की भी फिल्म में काफी तारीफ की जा रही है. इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बॉम्बे और अंतिम फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. उनकी मां का अभी कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था.

इरफान को साल 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. साल 2003 में आई फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार मिला था. इसके साथ ही पान सिंह तोमर, लाइफ इन अ मेट्रो और हिंदी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला था. उन्हें पान सिंह तोमर, लाइफ ऑफ पाई, मकबूलजैसी फिल्मों में निभाई भूमिकाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

भले ही बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हमेशा ही हिंदी फिल्म जगत और देश का हर एक नागरिक उनके अभिनय को याद रखेगा. उन्होंने अपने अभिनय के माध्यम से ना सिर्फ हमें हंसाया और रुलाया है बल्कि, कई बार उन्होंने अपने अभिनय से हमें सहम जाने को भी मजबूर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details